1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कातिल क्रिस्टोफ का करिश्मा

२५ फ़रवरी २०१३

ऑस्ट्रिया के क्रिस्टोफ वाल्ट्स ने तीन साल में दूसरा ऑस्कर जीत कर जो करिश्मा किया, कुछ वैसा ही डेनियल डे लेविस ने अपना तीसरा ऑस्कर जीत कर किया. लेकिन करिश्माई फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग को युवा अफलैक से शिकस्त झेलनी पड़ी.

https://p.dw.com/p/17l8Z
तस्वीर: Reuters

ऑस्कर का यह साल बहुत उत्साहजनक तो नहीं, लेकिन मुश्किल जरूर था. रेस की ज्यादातर फिल्में मनोरंजन से ज्यादा अमेरिकी राजनीति पर केंद्रित थीं. लिंकन से लेकर जीरो डार्क थर्टी और जैंगो अनचेंड से आर्गो तक.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का मुकाबला भी दो अमेरिकी राजनीति वाली फिल्मों में था. एक तरफ अब्राहम लिंकन के जीवन और उपलब्धियों पर बनी स्टीवन स्पीलबर्ग की लिंकन थी, तो दूसरी तरफ ईरान में बंधक ड्रामे वाली आर्गो. हाल के फिल्मी समारोहों में झंडा गाड़ चुकी बेन अफलैक की आर्गो ने ऑस्कर में भी परचम लहरा दिया और स्पीलबर्ग को सांत्वना सिर्फ इस बात की रहेगी कि लिंकन का किरदार निभाने वाले डेनियल डे लेविस को सर्वश्रेष्ठ अदाकार चुना गया और उन्होंने रिकॉर्ड तीसरा ऑस्कर जीता.

सिर्फ 40 साल के अफलैक ऐसे दुर्भाग्यशाली फिल्मकार हैं, जिन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक वर्ग में नामांकित ही नहीं किया गया था. 1990 के बाद यह पहला ऐसा मौका था. सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीतने के बाद अफलैक ने कहा, "निश्चित तौर पर मैं दुखी हूं. लेकिन जब आप देखेंगे कि किन निर्देशकों को नामांकित नहीं किया गया, पॉल थॉमस एंडरसन, कैथरीन बिगलो, टॉम हूपर और क्वैंटिन टारेन्टीनो. ये सभी शानदार निर्देशक हैं, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं." हालांकि उन्होंने कहा कि ऑस्कर तक पहुंचना और खिताब जीतना बड़ी बात रही.

Oscars 2013 Oscarverleihung Argo Bester Film Ben Affleck
बेन अफलैक ने जीता लिंकन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्करतस्वीर: Reuters

राजनीतिक फिल्में

फिल्मों का यह मेला कितना राजनीतिक था, इसका अंदाज इस बात से भी लग सकता है कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा गुप्त रखी गई और आखिरी मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस से वीडियो लिंक से इसका एलान किया.

आर्गो की जीत जितनी प्रत्याशित थी, 66 साल के स्पीलबर्ग की हार उतनी ही अप्रत्याशित. सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा वे सर्वश्रेष्ठ निर्देशक वर्ग में भी नामांकित थे. लेकिन यहां स्पीलबर्ग और उनका लंबा तजुर्बा काम नहीं आया. अमेरिकी ऐतिहासिक फिल्म को दरकिनार कर तकनीक पर आधारित भारतीय पृष्ठभूमि और ताइवान में फिल्माई गई लाइफ ऑफ पाई को खिताब दिया गया. निर्देशक आंग ली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक आंका गया. जुरासिक पार्क और शिंडलर्स लिस्ट जैसी फिल्में बनाने वाले स्पीलबर्ग की लिंकन सबसे ज्यादा 12 पुरस्कारों के लिए नामांकित थी.

वाल्ट्स का जलवा

ली की ही तरह एक और चौंकाने वाला नाम ऑस्ट्रिया के क्रिस्टोफ वाल्ट्स का रहा, जिन्हें जैंगो अनचेंड में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता आंका गया. इस श्रेणी में रॉबर्ट डी नीरो, टॉमी ली जोंस, अलेन आर्किन और फिलिप सेमर हॉफमैन जैसे नाम भी शामिल थे. इन सबके बीच इनाम के लिए दांतों के डॉक्टर का किरदार निभाने वाले 56 साल के वाल्ट्स को पुरस्कार के लिए चुना गया. इस फिल्म में वे इनाम के पैसों के लिए भगोड़े अपराधियों की हत्या करने वाले किलर बने हैं.

Oscars 2013 Oscarverleihung Christoph Waltz
क्रिस्टोफ वाल्ट्ज को जैंगो अनचेंड के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्करतस्वीर: ROBYN BECK/AFP/Getty Images

वाल्ट्ज इस कामयाबी से बेहद खुश थे, "आपको क्या लगता है कि जब इन नामों के बीच आपका नाम पुकारा जाएगा, तो आपको कैसा लगेगा." जैंगो अनचेंड क्वैंटिन टारेन्टीनो की फिल्म है. टारेन्टीनो की ही फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड्स के लिए वाल्ट्स को 2010 में भी सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर मिल चुका है.

तीसरा ऑस्कर

इस साल का ऑस्कर भले ही किसी खास फिल्म के लिए नहीं याद किया जाए लेकिन खास अदाकार 55 साल के डेनियल डे लेविस के लिए जरूर याद किया जाएगा, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की शानदार भूमिका निभाई है. रिकॉर्ड तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले डे लेविस का कहना है, "मुझे सच में नहीं पता कि यह कैसे होता गया."

स्टारडम और तड़क भड़क से दूर रहने वाले डे लेविस जब सिर्फ 31 साल के थे, तो 1989 में माई लेफ्ट फुट के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला ऑस्कर मिला था दूसरा ऑस्कर 2007 में देयर विल बी ब्लड के लिए मिला. अब उन्हें तीसरा ऑस्कर लिंकन के लिए मिला है.

एजेए/एमजी (रॉयटर्स, डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें