1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काका पर अमेरिकी फुटबॉल क्लब की नजर

१ दिसम्बर २०१२

मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम अब क्लब बिजनेस में हुनर आजमाना चाहते है. एलए गैलेक्सी के लिए आखिरी मैच खेलने वाले बेकहम अमेरिकी क्लब के लिए ब्राजील के सुपरस्टार काका का इंतजाम करने में जुटे हैं.

https://p.dw.com/p/16uEn
तस्वीर: AP

मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम का अमेरिकी फुटबॉल से मोह भंग हो रहा है. एलए गैलेक्सी को अलविदा कहने जा रहे बेकहम टीम के लिए कोई और बड़ा सितारा खोजना चाहते हैं. उनकी नजर फिलहाल ब्राजील और रियाल मैड्रिड के स्टार काका पर है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेहकम चाहते हैं कि स्पेन का दिग्गज क्लब रियाल मैड्रिड काका को लॉस एंजिलिस गैलेक्सी को ट्रांसफर कर दे. कुछ ही दिन पहले काका भी अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलने इच्छा जता चुके हैं.

शुक्रवार को गैलेक्सी की मालिक कंपनी एईजी के अध्यक्ष टिम लेइवेके ने कहा कि वह 2007 के फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर रहे काका को अपने क्लब में चाहते हैं. पिछले महीने न्यू जर्सी में ब्राजील और कोलंबिया के बीच दोस्ताना मैच खेला गया. मैच के बाद 30 साल के काका ने अमेरिका में फुटबॉल खेलने की इच्छा जताई.

लेइवेके ने कहा, "हम जानते हैं कि काकाएलएस में जाने के इच्छुक हैं और हम भी उन्हें यह बताना चाह रहे हैं कि हम उन्हें चाहते हैं. रियाल मैड्रिड से हमारे अच्छे रिश्ते हैं. छह साल पहले भी हमने एक खिलाड़ी (बेकहम) पर समझौता किया और मुझे यकीन है कि इस बार भी ऐसी डील हो जाएगी."

David Beckham Real Madrid
तस्वीर: empics

गैलेक्सी के मुताबिक काका जैसे बड़े खिलाड़ी को पाकर वह अपने क्लब की पहचान बढ़ाना चाहते हैं. बेहकम के मुताबिक गैलेक्सी चाहता है कि वह खुद को स्पेनिश मूल के दर्शंकों के बीच ज्यादा सम्मान दिलाए. बेकहम और काका इटली के क्लब एसी मिलान के लिए साथ साथ खेल चुके हैं.

लेइवेके कहते हैं, "जिसने हमें इस खिलाड़ी से वाकिफ कराया वो डेविड बेकहम हैं. डेविड ने शुरुआती व्यक्ति का काम किया. उन्हें और उनके परिवार को सहज महसूस कराने में." बेकहम ने काका को गैलेक्सी के बारे में बताया. लॉस एंजिलिस शहर के बारे में जानकारी दी.

अमेरिका में मेजर लीग सॉकर, फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. शनिवार को बेकहम मेजर लीग का आखिरी मैच खेलेंगे. फाइनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ह्यूस्टन डायनमो के खिलाफ उतरेंगे. 37 साल के बेकहम अब फुटबॉल क्लब के बिजनेस से जुड़ना चाह रहे हैं. 1993 से फुटबॉल के मैदान पर डटे बेकहम बीते दो दशकों में बनाना किक और गजब के स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहे. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बेकहम गैलेक्सी में ही कुछ हिस्सेदारी खरीद सकते हैं.

ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी