1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में युवक की मौत, फिर कर्फ्यू

९ अगस्त २०१०

भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद शहर में एक बार फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया. इस तरह एक दिन के बाद श्रीनगर में फिर सन्नाटा पसर गया.

https://p.dw.com/p/OfGi
तस्वीर: UNI

लगातार हिंसा और कई लोगों की मौत के बाद घाटी में जबरदस्त तनाव है. इस बीच हालात सुधरे तो रविवार को दुकानें खुलीं. लेकिन बाजारों से सामान गायब था क्योंकि सप्लाई करने वाली एजेंसियां भी बाजार तक नहीं पहुंच पा रही थीं. लेकिन देर रात एक और युवक की मौत हो गई और राज्य में तनाव एक बार फिर बढ़ गया. शहर में दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Indien Kashmir Gewalt
तस्वीर: AP

पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन के दौरान यह युवक घायल हो गया था और रविवार देर रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें कर्फ्यू लगाना पड़ा ताकि प्रदर्शनकारी की मौत के बाद फिर से विरोध प्रदर्शन न हों."

घाटी में जून में उस वक्त मामला खराब हो गया, जब सुरक्षा बलों की गोली से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ज्यादातर प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा एजेंसियां फायरिंग कर रही हैं और इस दौरान फिर किसी न किसी की मौत हो जा रही है. पिछले 10 दिन के दौरान 33 लोगों की मौत हो गई है. पिछले दो साल में यह सबसे बुरा दौर रहा है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम