1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"कश्मीरी जनता के साथ खड़ा है पाकिस्तान"

२५ मई २०१०

भारत ने जहां एक तरफ पाकिस्तान के साथ भरोसे की कमी को खत्म करने की बात कही, वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि वह कश्मीरी जनता के साथ खड़ा है और उनकी "न्यायसंगत हितों" के मुद्दे पर कश्मीर के लोगों का समर्थन करता है.

https://p.dw.com/p/NVw3
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तानी हिस्से वाले कश्मीर के प्रशासकों राजा जुल्कुरैन खान और मोहम्मद फारूक हैदर के साथ बातचीत में कहा कि उनका देश कश्मीर की जनता के न्यायसंगत हितों के लिए उनके साथ है. गिलानी ने कहा, "कश्मीर के मुद्दे पर पूरा देश एक साथ है. वह कश्मीर के भाइयों और बहनों के साथ है ताकि उन्हें उनका बुनियादी हक मिल सके."

गिलानी ने भारत और पाकिस्तान के बीच अविश्वास और शत्रुता के माहौल को खत्म करने की अपील की ताकि दोनों देश मिल कर कश्मीर की समस्या का शांतिपूर्ण हल निकाल सकें.

Der indische Premierminister Manmohan Singh
बातचीत का माहौलतस्वीर: UNI

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दफ्तर से जारी एक बयान में कहा गया, "कश्मीर के मुद्दे को हल करने के लिए दोनों को आपसी अविश्वास को खत्म करने की जरूरत है, ताकि जम्मू कश्मीर की जनता के मनमुताबिक इसका हल निकाला जा सके."

पाकिस्तान में इन दिनों जबरदस्त आंतरिक टकराव है और तालिबान सहित कई मोर्चों पर सरकार घिरी हुई है. फिर भी वह बातचीत के जरिए कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तैयार है.

इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वास की कमी सबसे बड़ा कारण है और जब तक हम इस कमी को दूर नहीं करते, हम बातचीत को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह