1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कनेरिया कांड के बाद आईसीसी की सतर्कता बढ़ी

१६ मई २०१०

पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया का नाम मैच फिक्सिंग में आने के बाद आईसीसी ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. मैच फिक्सिंग के आरोप में कनेरिया को इंग्लैंड में गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा किया गया.

https://p.dw.com/p/NPDy
फिक्सिंग पर आईसीसी सख्ततस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख डेविड मॉर्गन ने समाचार एजेंसी एएफपी को दिए इंटरव्यू में कहा कि ताजा मामले के बाद आईसीसी मैच फिक्सिंग को लेकर बेहद सतर्क है. साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीसी के पास किसी और मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग की जानकारी नहीं है. मैच के छोटे छोटे हिस्सों पर पर सट्टा लगाने को स्पॉट फिक्सिंग कहा जाता है.

दानिश कनेरिया और इंग्लिश काउंटी एसेक्स के उनके साथी खिलाड़ी मर्विन वेस्टफील्ड को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को इंग्लैंड की पुलिस ने उनसे पूछताछ की. समझा जाता है कि पिछले साल सितंबर में डरहम के खिलाफ 40 ओवर के एक मैच के सिलसिले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की. बाद में 29 साल के कनेरिया और वेस्टफील्ड को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

रविवार को ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप से पहले दिए गए इंटरव्यू में मॉर्गन ने कहा, "एसेक्स टीम में समस्याओं के बारे में मुझे पिछले कुछ समय से पता है. मुझे आईसीसी के सीईओ हारून लोगार्ट ने कल ही बताया कि इन दोनों क्रिकेटरों से पुलिस ने पूछताछ की है."

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट संघ के चेयरमैन रह चुके मॉर्गन ने कहा, "चूंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए मैं इस पर न तो कुछ कह सकता हूं और न ही कुछ कहना चाहता हूं."

पिछले 10 साल में क्रिकेट पर मैच फिक्सिंग की जबरदस्त छाया रही है, जिसमें सबसे कुख्यात नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये का रहा था. क्रोन्ये की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंसे.

लेकिन सीधे मैच का नतीजा तय करने की जगह अब स्पॉट फिक्सिंग का सहारा लिया जा रहा है, जहां हर गेंद पर सट्टा लगता है. खिलाड़ी पहले ही तय कर लेते हैं कि ओवर में कितनी गेंदें वाइड या नो बॉल फेंकी जाएंगी या फिर कितनी फुल टॉस होंगी. मॉर्गन ने कहा, "क्रिकेट में कई ऐसे खाने हैं, जहां लोगों की दिलचस्पी होती है. जुआ खेलने वाले सुबह के सत्र, दोपहर के सत्र, शाम के सत्र पर या छह गेंदों पर पैसे लगाते हैं." हालांकि उनका कहना है कि आईसीसी का भ्रष्टाचार निरोधी दस्ता इससे निपटने की कोशिश कर रहा है.

मॉर्गन ने कहा, "आपको समझना चाहिए कि हम बेहद सतर्कता बरत रहे हैं. हमारे पास भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा दस्ता है. हम ऐसे मामलों को बेहद संजीदगी से देखते हैं."

जहां तक कनेरिया का सवाल है, उन पर अभी कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. वह 15 सितंबर तक के लिए जमानत पर हैं और अपनी टीम के लिए खेल सकते हैं. पाकिस्तान को इंग्लैंड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. कनेरिया ने 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और 58 टेस्ट मैचों में 254 विकेट ले चुके हैं.

पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों के नाम मैच फिक्सिंग स्कैंडल में आते रहे हैं. पिछले साल चैंपियन्स ट्रॉफी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम पर भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल