1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कंधार में दो बम धमाके, 5 बच्चों की मौत

२ अगस्त २०१०

अफगानिस्तान में सोमवार सुबह एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों ने कंधार को हिलाकर रख दिया. इन बम धमाकों में पांच बच्चों की मौत हुई है. इनमें से एक धमाका फिदायीन हमला था जो एक सरकारी अधिकारी को निशाना बना कर किया गया.

https://p.dw.com/p/OZja
निशाना बना कर हो रहे हमलेतस्वीर: AP

धमाके में अधिकारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कंधार के डांड जिले के प्रमुख अहमदुल्लाह नजाक ने कहा कि वह एक पुलिस ट्रक में काम पर जा रहे थे, तभी उनके करीब एक कार में धमाका हुआ. उन्हें चोट नहीं आई. हालांकि नजाक का एक बॉडीगार्ड घायल हो गया है.

गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि धमाके में पांच बच्चों की मौत हुई है, जो उस वक्त धमाके की जगह पर मौजूद थे. एक बच्चा घायल हुआ है.

यह बम धमाका एक फिदायीन हमला था. जब धमाके के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 10 मीटर दूर एक और धमाका हुआ. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. एएफपी के मुताबिक मारे गए बच्चों के शवों को फौरन वहां से हटा लिया गया. इधर उधर बिखरे फिदायीन हमलावर के शव के टुकड़े धमाके की ताकत बयान कर रहे थे.

हाल के महीनों में कंधार और इसके आस पास के इलाकों में निशाना बना कर किए जा रहे हमलों की तादाद बढ़ी है. सिर्फ डांड जिले में अब तक काउंसिल के 9 सदस्यों को कत्ल किया जा चुका है. कंधार में ही तालिबान आंदोलन का जन्म हुआ.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार