1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक में भारत की वापसी के आसार

Anwar Jamal Ashraf१५ मई २०१३

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भारत के साथ सकारात्मक बातचीत की है और इसके बाद ओलंपिक में भारत की वापसी के रास्ते खुलते दिख रहे हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भारत को निकाल दिया था.

https://p.dw.com/p/18YA7
तस्वीर: Reuters

स्विट्जरलैंड के लोजान शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय समिति ने कहा कि उसके प्रतिनिधियों ने भारतीय खेल मंत्री जीतेंद्र सिंह के साथ खास बातचीत की है और यह अच्छी दिशा में बढ़ता दिख रहा है. समिति ने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ भी मशविरा किया है.

पिछले साल दिसंबर में समिति ने भारतीय संघ को उस वक्त निकाल दिया था, जब ललित भनोत को भारतीय संघ का महासचिव चुना गया. उन पर 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.

अंतरराष्ट्रीय समिति ने तब कहा कि भारत उसके नियमों के तहत काम करने में विफल रहा है, इसलिए उसकी सदस्यता निलंबित की जाती है. भारत दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है लेकिन ओलंपिक में वह अपने आकार के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाता है.

लेकिन समिति यानी आईओसी का कहना है कि बुधवार की बैठक के बाद भारतीय मंत्री ने अच्छे संकेत दिए हैं और "इस बात की गारंटी दी है कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के नियमों का पूरा सम्मान करेगी." समिति का कहना है कि इसके अलावा सभी पार्टियों में आपसी सहमति भी बनती दिख रही है.

इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बन गई कि भारत में खेल से जुड़ा नया बिल आईओसी के साथ मशविरे के बाद ही तैयार किया जाएगा, ताकि ओलंपिक अभियान के नियमों को ध्यान में रखा जा सके. यह बात भी तय की गई है कि भारतीय ओलंपिक संघ अपने वर्तमान अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा के साथ मिल कर अपने संविधान पर दोबारा नजर डालेगा और उसमें जरूरी फेरबदल के लिए तैयार रहेगा.

आईओसी ने कहा, "पूरे मामले पर आईओसी की नजर रहेगी. यह निलंबित भारतीय ओलंपिक संघ और उसके सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश देगा."

81 साल के मल्होत्रा 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों से भी जुड़े रहे थे. उन्होंने पिछले दिनों असहयोग की धमकी दी थी क्योंकि नए नियमों के तहत अध्यक्ष को 70 साल की उम्र में रिटायर होना पड़ सकता है और किसी एक अध्यक्ष की मीयाद सिर्फ 12 साल की होगी.

आईओसी से सस्पेंड होने का मतलब है कि भारत राष्ट्रीय ध्वज के साथ ओलंपिक में शामिल नहीं हो सकता है और न ही उसे समिति से किसी तरह की आर्थिक मदद मिल सकती है.

एजेए/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें