1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा की बेटियों का पीछा

९ मई २०१४

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब कहीं जाते हैं तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. ऐसा ही उनकी पत्नी और बेटियों के साथ भी होता है. लेकिन हाल ही में एक व्यक्ति अपनी कार से काफिले का पीछा करने लगा.

https://p.dw.com/p/1BwoT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कार को काफिले के पीछे पीछे चलता देख सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. फौरन व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गयी. अब यह जानकारी आ रही है कि वह व्यक्ति सुरक्षा में सेंध नहीं लगाना चाह रहा था, बल्कि वॉशिंगटगन से अपरिचित था. जिस दौरान वह काफिले का पीछे कर रहा था उस समय वह भटक गया था और भ्रम की स्थिति में था.

जांच जारी होने का हवाला देते हुए नाम ना बताने की शर्त पर सुरक्षा एजेंसी के एक सूत्र ने कहा, "ऐसा लगता है कि उस दौरान ड्राइवर घबराया हुआ था, वह वॉशिंगटन से परिचित नहीं था. इसके बाद वह भटक गया और अपने सामने चलने वाली कारों का पीछा करने लगा."

इस असामान्य घटना के बाद व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया था. ओबामा की बेटियों की कार का पीछा करने वाले की पहचान 55 साल के मैथ्यू ईवान गोल्डस्टीन के रूप में हुई है. मैथ्यू इंटरनल रेवेन्यू सर्विसेज में कार्यरत है. पुलिस ने उस पर अवैध प्रवेश के आरोप लगाए हैं. हालांकि मैथ्यू को बाद में हिरासत से इस शर्त के साथ रिहा कर दिया गया कि वह व्हाइट हाउस वाले इलाके से दूर रहेगा.

कोर्ट में पुलिस द्वारा मैथ्यू पर लगाए गए आरोपों के मुताबिक वह सलेटी रंग की हॉन्डा सिविक कार काफिले में शामिल आखिरी कार से पांच फीट की दूरी पर चला रहा था. ओबामा की बेटियां साशा और मालिया का काफिला जब पेंसिलविनिया एवेन्यू स्थित व्हाइट हाउस के चेक प्वाइंट पर पहुंचा, तो मैथ्यू की कार इतनी करीब थी कि बैरिकेड नहीं उठाए जा सकते थे. हालांकि कार को खुफिया सेवा विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

एए/आईबी (रॉयटर्स)