1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया की जीत की हैट ट्रिक

२३ जनवरी २०११

एशेज में भले ही उन्हें मुंह की खानी पड़ी हो लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर लगातार तीसरी जीत दिला दी. इसके साथ ही वर्ल्ड कप आते आते इसे सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम जबरदस्त फॉ़र्म में.

https://p.dw.com/p/101Fa
हसी ने ऑस्ट्रेलिया को हंसायातस्वीर: AP

हालांकि मेजबान टीम को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में सिर्फ 215 रन का पीछा करना था लेकिन 100 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद लगने लगा कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पहली हार का सामना करना पड़ सकता है.

पर ऐन मौके पर छठे नंबर के बल्लेबाज डेविड हसी ने बल्ला अड़ा दिया और विकेटों के पतझड़ को रोक दिया. उन्हें स्मिथ और हेस्टिंग्स से अच्छा योगदान मिला और बाकी का रन उन्होंने मिल जुल कर बना दिया. सिर्फ छह विकेट के नुकसान पर और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत की और उनके भरोसेमंद हिटर शेन वॉटसन सिर्फ 10 रन के कुल योग पर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद ब्रैड हडिन ने तेजी से रन जुटाते हुए अपनी टीम को आगे पहुंचाया. लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते रहे. कप्तान माइकल क्लार्क, मार्श और व्हाइट दोहरे अंक में पहुंचने से पहले ही विदा हो गए और मेजबान टीम के पांच विकेट 100 रन पर गिर गए.

यहां हसी ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिल कर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़े. स्मिथ 26 रन बना कर आउच हुए. बाकी काम हसी और हेस्टिंग्स ने पूरा कर दिया. हसी 68 रन बना कर नाबाद रहे. इससे पहले ब्रेट ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच आंका गया.

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है और इस तरह सात वनडे मैचों की सीरीज जीतने के लिए उसे अब बचे हुए चार मैचों में सिर्फ एक जीतना है.

वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में बुरी तरह हरा दिया था, जिसके बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के ठीक पहले मनोवैज्ञानिक दबाव में आ जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे में अपना रुतबा बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया वनडे की दुनिया की पहले नंबर की टीम है.

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा चार बार वर्ल्ड कप जीता है और वह लगातार तीन बारे से विश्व खिताब जीतती आ रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी