1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"एशिया कप भारत पाकिस्तान रिश्तों के लिए अच्छा"

२५ जून २०१०

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान का कहना है कि एशिया कप अगर नियमित रूप से कराएं जाएं, तो इससे भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते बेहतर बन सकते हैं. इस बार कप जीतने वाले भारत ने पाकिस्तान को हराया है.

https://p.dw.com/p/O2kN
तस्वीर: AP

मोईन ने कहा, "एशिया कप हमेशा राजनीति और दूसरे मुद्दों का शिकार हो जाता है और योजना के मुताबिक आयोजित नहीं हो पाता है. लेकिन इसे हर दो साल पर कराया जाना चाहिए. इससे दक्षिण एशिया के राष्ट्र नजदीक आ सकते हैं." उन्होंने कहा कि यह एक क्षेत्रीय आयोजन है और अगर यह नियमित रूप से कराया जाए तो देशों का आपसी मतभेद खत्म हो सकता है, खास तौर पर भारत और पाकिस्तान का.

पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर का कहना है कि बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के बावजूद लोगों को एशिया कप के लिए वक्त निकालना चाहिए ताकि यह हर दो साल पर कराया जा सके. उनका सुझाव है कि कुछ और एशियाई देशों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

उन्होंने दांबुला में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और उन्हें सफलता के लिए बधाई दी. मोईन का कहना है कि दबाव के बाद भी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका को मनोवैज्ञानिक बढ़त थी, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए. मोईन खान ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खास तौर पर तारीफ की और कहा कि उन्होंने बहुत ही सहज तरीके से टीम का नेतृत्व किया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल