1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमक्यूएम ने सरकार से समर्थन वापस लिया

२ जनवरी २०११

मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट ने पाकिस्तान की गठबंधन सरकार से अलग होने का फैसला किया है. रविवार को एमक्यूएम ने सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान करते हुए कहा कि, हम विपक्ष में बैठेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार सुरक्षित है.

https://p.dw.com/p/zshF
तस्वीर: AP

समर्थन वापसी के फैसले का एलान करते हुए एमक्यूएम प्रवक्ता वसाय जलील ने कहा, ''यह तय हो चुका है कि हम नेशनल असेंबली और सीनेट में विपक्ष में बैठेंगे.''

एमएक्यूएम के फैसले के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पीपीपी की गठबंधन सरकार का भविष्य डोलने लगा है. हालांकि सरकार ने फिलहाल किसी तरह के राजनीतिक संकट से इनकार किया है.

एमक्यूएम के फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि सरकार सुरक्षित है. गिलानी ने कहा, ''सरकार नहीं गिर रही है. मैं कोई संकट नहीं देखता हूं.“

रविवार शाम हुए इस घटनाक्रम का आशंका सुबह से ही जताई जा रही थी. लंदन और कराची में एमक्यूएम नेताओं की दिन भर बैठक चली और शाम को समर्थन वापसी का एलान किया गया. पार्टी सरकार से कई मोर्चों पर नाराज है. उसके मुताबिक देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.

इसके अलावा कराची में हो रही टारगेट किलिंग ने भी पीपीपी और एमएक्यूएम के मतभेद बढ़ाए हैं. एमक्यूएम ने सुरक्षा की लचर स्थिति का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से दो मंत्रियों को हटाने की मांग की थी, जिसे नहीं माना गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन