1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमएच17 यात्री विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट आज

१३ अक्टूबर २०१५

पिछले साल युद्धग्रस्त यूक्रेन के ऊपर मलेशिया एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान पर सवार सारे लोग मारे गए थे. पंद्रह महीने बाद डच नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय जांच टीम अपनी अंतिम रिपोर्ट दे रही है.

https://p.dw.com/p/1Gn47
Ukraine Trümmer Malaysia Airlines Flug MH17
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Zykina

मुख्य सवाल यह है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ या फिर उसे किसने मार गिराया? मलेशिया एयरलाइंस का यात्री विमान एमएच 17 एम्सटर्डम से कुआलालंपुर की अपनी सामान्य यात्रा पर 17 जुलाई 2014 को रवाना हुआ. वह पूर्वी यूक्रेन के ऊपर से जा रहा था जहां यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक विद्रोहियों के बीच भारी लड़ाई हो रही थी. विमान 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सभी 298 लोग मारे गए. पिछले साल जारी आरंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि विमान से कई उच्च ऊर्जा वाले टुकड़े टकराए. इससे ऐसा लगता है कि विमान से कोई मिसाइल टकराया.

इस साल अगस्त में डच अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कुछ ऐसे टुकड़े मिले हैं जो रूस निर्मित बुक मिसाइल के हो सकते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि साफ नहीं है कि क्या वे टुकड़े दुर्घटना से संबंधित हैं. जेंस डिफेंस वीकली के अनुसार रूसी और यूक्रेनी सेना के पास बुक मिसाइल हैं. सोवियत संघ के लिए विकसित यह मिसाइल 50 किलोमीटर की दूरी और 25 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार करने में सक्षम है.

पश्चिमी देशों ने दुर्घटना के लिए रूस समर्थक यूक्रेनी अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दुर्घटना के बाद के दिनों में रूसी एसए11 मिसाइल को जिम्मेदार ठहराया था. इसी का दूसरा नाम बुक है. उस समय अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा था कि साफ है कि यह वही सिस्टम है जिसे रूस ने अलगाववादियों को दिया है. जेंस वीकली के संपादन पीटर फेलस्टीड के अनुसार दुर्घटना गलती के कारण से हुई क्योंकि मिसाइल चलाने वालों से सोचा कि इलाके में सैनिक विमान पर निशाना लगाया था, लेकिन वह यात्री विमान निकला.

बुक मिसाइल बनाने वाली सरकारी कंपनी अलमाज अंती ने जून में मलबे की तस्वीरों को देखते हुए बताया था कि एमएच 17 विमान को गिराने में बुक का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपनी भागीदारी से इंकार किया है और अलमाज अंती की ही तरह इशारा किया है कि यह यूक्रेनी मिसाइल सिस्टम हो सकता है या कोई दूसरा जेट. अब अलमाज अंती ने एक नई सनसनीखेज रिपोर्ट पेश की है.

सोशल नेटवर्क और ओपन सोर्स की मदद से जांच करने वाले सिटीजन जर्नलिज्म वेबसाइट बेलिंगकैट का दावा है कि संदिग्ध बुक मिसाइल लॉन्चर उस काफिले का हिस्सा था जो पिछले साल जून में रूसी शहर कुर्स्क से यूक्रेन में घुसा था. अंतिम रिपोर्ट कुछ सवालों का जवाब देने के साथ संघर्ष वाले क्षेत्रों से गुजरने वाले यात्री विमानों पर कुछ सुझाव दे सकता है.

विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों का कहना है कि रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद दबाव बना रहेगा और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी होगी और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.

एमजे/आरआर (एएफपी)