1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

१९ मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनियाभर की बड़ी खबरों पर..

https://p.dw.com/p/1Iqh5
Der Screenshot der Internetseite von flightradar24.com zeigt die Route des Airbus der Fluggesellschaft Egypt Air
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Kflightradar24.com

1. इजिप्ट एयर का विमान क्रैश

पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्टएयर का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने मिस्र के अधिकारियों के हवाले से इस बात की पुष्टि की है. ग्रीस के कार्पाथोस द्वीप के पास भूमध्यसागर के ऊपर से लापता हुए इस विमान में चालकदल सहित 66 लोग सवार थे.

2. चीनी जेट विमानों ने रोका अमेरिका के जासूसी विमानों का रास्ता

Chinesischer Kampfjet
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C.Wenbin

पेंटागन ने कहा है कि मंगलवार को दक्षिण चीन सागर में दो चीनी विमानों ने एक अमेरिकी जासूसी विमान का रास्ता असुरक्षित ढंग से रोका है. इससे पहले चीन ने अमेरिका से कहा था कि वह चीन के नजदीक निगरानी करना बंद करे.

3. सरिया में फिर ​जिहादी गोलबंदी

IS Islamischer Staat Flitterwochen
तस्वीर: picture-alliance/AP

अल कायदा के साथ ही दूसरे जिहादी ​चरमपंथी संगठन राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ फिर से आर-पार की लड़ाई के लिए गोलबंद हो रहे हैं. वे राष्ट्रवादी विद्रोहियों के साथ सरकार की शांति वार्ता के असफल होने के बाद इस बात का फायदा उठाना चाह रहे हैं.

4. रूस पर फिर लगे प्रतिबंध: मोगेरिनी

Federica Mogherini
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Warnand

यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फ्रेडेरिका मोगेरिनी ने एक जर्मन अखबार से बात करते हुए कहा है कि वह चाहती हैं कि यूक्रेन पर रूस के रवैये के चलते उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को जुलाई में फिर से लागू किया जाए.

5. आईएस से छुड़ाया रूतबा: इराकी सेना

Irak Militär Operation gegen IS
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Al-Dulaimi

इराकी सेना ने दावा किया है कि उसने सुदूर पश्चिम में बसे रुतबा कस्बे को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ा लिया है. ​पड़ोसी देश सीरिया को जोड़ने वाले रास्ते को बाधित करने के मकसद से इस हफ्ते चलाए गए एक खास अभियान में यह कामयाबी मिली है.

6. यूएन के 5 शांतिदूतों की हत्या

Irak Militär Operation gegen IS
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Al-Dulaimi

उत्तरी माली में इस्लामी चरमपंथियों की ओर से घात लगाकर किए गए एक हमले में यूएन के 5 शांतिदूतों की मौत हो गई है जबकि 3 घायल हुए हैं. इन सदस्यों को लेकर जा रहे एक वाहन को पहले एक बम धमाके से निशाना बनाया गया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई.

7. सेशल्स में समलैंगिक संबंध अब अपराध नहीं

Mali Geiselnahme Hotel in Bamako
तस्वीर: imago/PanoramiC

अफ्रीकी देश सेशल्स की संसद ने एक कानून पास करके समलैंगिक संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया है. पहले समलैंकिग संबंध बनाने के दोषियों को 14 साल तक की सजा का प्रावधान था. ऐसा करके सेशल्स उन बेहद कम अफ्रीकी देशों में शामिल हो गया है जहां समलैंगिकता अपराध नहीं है.