1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक छोटे से परोपकार ने अरबपति बनाया

७ मार्च २०१९

लंबी लाइन में खड़े एक शख्स ने अपनी जगह एक अंजान को देकर उसकी मदद की. भलाई करने वाले इंसान को इसके चलते पीछे का एक टिकट मिला और खजाना खुल गया.

https://p.dw.com/p/3EXaW
USA - Mega Jackpot in Simpsonville in South Carolina
तस्वीर: picture-alliance/AP/J. Collins

अमेरिका में एक व्यक्ति ने 1.53 अरब डॉलर का जैकपॉट जीता है. साउथ कैरोलाइना प्रांत के लॉटरी कमिश्नर के मुताबिक विजेता को टैक्स कटने के बाद 87.7 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम कैश मिलेगी.

लॉटरी का टिकट सिम्पसनविले के एक जनरल स्टोर से खरीदा गया. टिकट खरीदने के लिए केसी मार्ट कंविनिएंश स्टोर के बाहर लंबी लाइन लगी थी. विजेता भी उसी लाइन में खड़ा था. इसी दौरान एक शख्स ने उससे स्वयं को बीच लाइन में घुसाने की दरख्वास्त की. विजेता ने उसे अपने आगे खड़े होने की इजाजत दे दी. इसके चलते विजेता ने उस शख्स के बाद लॉटरी का टिकट खरीदा और जैकपॉट की तिजोरी खुल गई.

USA - Mega Jackpot in Simpsonville in South Carolina
इसी स्टोर से अक्टूबर 2018 में खरीदा गया था लॉटरी का टिकटतस्वीर: picture-alliance/AP/J. Collins

जीत के बाद विजेता ने कहा, "परोपकार के एक सामान्य से कदम ने अद्भुत नतीजा दिया है." 30.3 करोड़ लोगों में किसी एक को यह लॉटरी जीतनी थी. यह जीत जनवरी 2016 में 1.58 अरब डॉलर के रिकॉर्ड जैकपॉट से जरा सी पीछे है.

लॉटरी कमीशन के मुताबिक विजेता ने अपनी पहचान गुप्त रखने का फैसला किया है. इनाम की रकम 29 साल की किश्तों में लेने का विकल्प भी था लेकिन विजेता ने एकमुश्त नकद धनराशि लेने का विकल्प चुना. कमीशन के मुताबिक विजेता को 87.78 करोड़ डॉलर मिलेंगे. यह पहला मामला है जब कोई लॉटरी विजेता इतनी बड़ी रकम एक मुश्त कैश लेगा.

लॉटरी का यह टिकट बेचने वाले केसी मार्ट स्टोर को भी 50 हजार डॉलर का इनाम मिलेगा. साउथ कैरोलाइन राज्य को लॉटरी से बतौर इनकम टैक्स 6.1 करोड़ डॉलर मिलेंगे.

ओएसजे/एए (एपी)