1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उपनाम के साथ फेसबुक में चैट

२५ अक्टूबर २०१४

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपना नया ऐप पेश किया है जिसमें यूजर को चैट रूम में उपनाम के साथ दाखिल होने की इजाजत होगी. गुरुवार को फेसबुक ने नए ऐप रूम को लॉन्च किया.

https://p.dw.com/p/1Dbb8
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस ऐप के इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है और यूजर इस ऐप के जरिए टेक्स्ट संदेश, तस्वीरें और वीडियो साझा कर सकते हैं और वह भी असली नाम के इस्तेमाल के बिना. चैट रूम में दाखिल होने के लिए बनाए गए उपनाम के साथ ऐसा किया जा सकता है. इस ऐप में सीक्रेट या व्हिस्पर की तरह गुमनाम चैट नहीं किया जा सकता है बल्कि समान दिलचस्पी वाले लोगों से चैट किया जा सकता है. फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर जॉश मिलर के मुताबिक "रूम में आप ऐसी जगह बना सकते हैं जिसकी रूचि आप रखते हैं और समान विषय पर रूचि रखने वाले अन्य लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं."

इस ऐप के तहत लोग अपनी दिलचस्पी के आधार पर वर्चुअल रूम बना सकते हैं और उसमें रूचि रखने वाले लोगों को आमंत्रित कर चैट कर सकते हैं. फेसबुक के क्रिएटिव लैब्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हमारी टीम को इंटरनेट के बारे में सबसे ज्यादा जो चीज पसंद है वह इसकी क्षमता है जो हमें कुछ भी बनने और करने की इजाजत देती है. इसी कारण आप रूम में वंडर वुमन बन सकते हैं या फिर कुछ और नाम रख सकते हैं जिससे आप सहज और गर्व महसूस कर सकें."

इंटरनेट के शुरूआती दिनों में चैट फोरम में लोग ऑनलाइन संवाद करते थे लेकिन अब इस ऐप के साथ लोग स्मार्टफोन पर भी ऐसा कर पाएंगे. क्रिएटिव लैब्स ने अपने संदेश में लिखा, "फोरम, मैसेज बोर्ड और चैटरूम ऐसे लोगों की मिलने की जगह हुआ करती हैं जहां जरूरी भौगोलिक या सोशल कनेक्शन की जरूरत नहीं लेकिन आपस में कुछ समान रूचि होती है."

एए/एमजे (डीपीए, एएफपी)