1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर भारत में भारी बारिश

९ सितम्बर २०१०

उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से भारी बारिश की खबर आई है. नदियों का पानी बढ़ता जा रहा है और इस बीच आठ व्यक्तियों के मारे जाने की खबर है. बारिश के कारण तापमान में थोड़ी कमी आई है.

https://p.dw.com/p/P7Td
तस्वीर: UNI

हरियाणा में राहत के कामों के लिए सेना बुलाई गई है. हरयाणा के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी बारिश से बुरी तरह ग्रस्त हैं. सभी नदियों का जलस्तर खतरे की सीमा को छू रहा है. कुछ मकानों के ढह जाने की भी खबर मिली है.

उत्तराखंड में सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, और चारधाम यात्रा स्थगित कर देनी पड़ी है. इस यात्रा के तहत तीर्थयात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा करते हैं. पहाड़ों में व्यापक भूस्खलन के कारण यह यात्रा रोकनी पड़ी.

प्रदेश के सभी स्थानों में गंगा, यमुना व उनकी सहायक नदियों में जलस्तर खतरे की सीमा को छू रहा है या उसे पार कर चुका है. उत्तरकाशी में 110 मिलिमीटर, मसूरी में 109, टेहरी में 101 और रुद्रप्रयाग में 100 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के मध्य तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगड़ और दिल्ली में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें