1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया में फुटबॉल शुटबॉल हाय रब्बा

२ जनवरी २०११

ब्रिटिश फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम उत्तर कोरियाई टीवी पर प्रसारित होने वाली पहली पश्चिमी फिल्म बताई जा रही है. भारतीय मूल की निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो फुटबॉलर बनना चाहती है.

https://p.dw.com/p/zsRb

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में ब्रिटिश राजदूत मार्टिन उडेन ने ट्विटर पर लिखा है कि यह फिल्म 26 दिसंबर को उत्तर कोरिया में प्रसारित की गई. दरअसल यह फिल्म उत्तर कोरिया और ब्रिटेन के राजनयिक संबंधों की 10वीं वर्षगांठ पर दिखाई गई.

गुरिंदर चड्ढा की इस फिल्म में परमिंदर नागरा और कीरा नाइटली ने काम किया है. उडेन लिखते हैं, "प्योंगयांग में हैप्पी क्रिसमस. 26 दिसंबर को बेंड इट लाइक बेहहम ऐसी पहली पश्चिमी फिल्म बनी जिसे टीवी पर प्रसारित किया गया. इसके लिए ब्रिटिश दूतावास बधाई का पात्र है."

Vor 60 Jahren entstand das kommunistische Nordkorea 3
तस्वीर: AP

हिंदी में फुटबॉल शुटबॉल हाय रब्बा के नाम से डब होने वाली यह फिल्म लंदन में रहने वाले एक रूढीवादी हिंदू परिवार में पली बढ़ी लड़की की कहानी है जो फुटबॉलर बनना चाहती है. इसके लिए उसे अपने घर वालों से जूझना पड़ता है. बेशक यह फिल्म फुटबॉल को लेकर है जो उत्तर कोरिया का सबसे पसंदीदा खेल है. लेकिन इसमें समलैंगिकता और अलग अलग नस्ल के लोगों के बीच रिश्तों से जुड़े कई ऐसे मुद्दे भी उठाए गए हैं जिन पर कम्युनिस्ट उत्तर कोरिया में कभी खुल कर बात नहीं होती.

उत्तर कोरिया लगभग पूरी तरह बाहरी दुनिया से कटा है. खासकर पश्चिमी देशों से सूचना और संस्कृति का आदान प्रदान न के बराबर है. मीडिया पर पूरी तरह सरकार का नियंत्रण है. देश में कोई प्राइवेट टीवी चैनल नहीं है. जनता तक सूचना का इकलौता माध्यम सरकारी रेडियो, टीवी और अखबार ही हैं, जो पूरी तरह सरकारी नीति पर चलते हैं. मजे की बात यह है कि वहां टीवी पर विज्ञापन तक दिखाने की अनुमति नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी