1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईमेल से पाएं हमारे ताजा समाचार

८ सितम्बर २०१०

डॉयचे वेले न्यूज़लेटर आपका स्वागत करता है. अब आप एशिया, यूरोप और संसार की ताज़ा खबरे ईमेल से हर रोज पा सकते है. बस एक क्लिक से आपके पास पहुंचेंगी सारी खबरें. जानिए क्या लिखा है श्रोताओं ने.

https://p.dw.com/p/P7DT

मैच प्वाइंट के ताज़े अंक में क्रिकेट मैच फिक्सिंग और पाकिस्तान में क्रिकेट में राजनीति के प्रभाव पर अनवरजी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट क्रिकेट खेल में हो रही गड़बड़ी को दर्शा रही थी. पाकिस्तानी खिलाडियों का बचाव कर रहे हैं. शुक्र है मैच फिक्सिंग का पर्दाफाश ब्रिटेन में हुआ. अगर मैच फिक्सिंग के मामले पाकिस्तान में सामने आए होते तो अब तक पाकिस्तानी खिलाडियों को निर्दोष छोड़ने और मामले को तुरंत दबाने की फिक्सिंग भी हो जाती.

Cricket Indien Australien
तस्वीर: AP

सविता और संदीप जावले, मार्कोनी डी एक्स क्लब, परली वैजनाथ , महाराष्ट्र

***

कुछ दिनों पहले जर्मनी की यात्रा के दौरान आपकी संपादिका प्रियाजी से डॉयचे वेले के बारे में पता चला. एक यूरोपीय देश से भारत के बारे में भारतीय मीडिया से ज्यादा साफ़ सुथरी और सीधी बात करता है यह देखकर अच्छा भी लगा. अचरज भी हुआ और थोड़ी शर्म भी आयी. ईश्वर से यही कामना है कि मेरे और देशगण आपकी सेवाओं के बारे में जानें, उनको समझें और डॉयचे वेले की यात्रा शुभ एवं मंगलमय रहे.

सोपान शर्मा, ईमेल से

***

मुझे आपके सभी प्रोग्राम बहुत पसंद आते है खोज और वेस्टवॉच जैसे प्रोग्राम मै बहुत ही ध्यान से सुनता हूं. आपसे हमारी विनती है कि आप ऐसे ही ज्ञानवर्धक प्रोग्राम प्रसारित करते रहें.

शांताराम उतावले, अहमदनगर, महाराष्ट्र

***

Frauenhandel in Indien
तस्वीर: AP

महिलाओं के बारे में आभा मोंढे की रिपोर्ट क्रूरता के ऐसे आयाम खोलती है जो अनसुने है और घोर क्रूर है. इसे पढ़ कर कोफ़्त होती है मन में गुस्सा उफनता है. क्रूर लोगो के प्रति दया भी उपजती है. यह लेख शिक्षा भी देता है और हमें सोचने पर मजबूर करता है. हर कोने में स्त्री के शरीर को लेकर जो वासना और वीभत्स ख्याल उमड़ रहे हैं, उनको देह से हटा कर आत्मा से जोड़ने की भी गहन आवश्यकता है. स्त्री पुरुषों का मेल बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. वे सहज होकर आपस में बात कर सके, मित्र बन सके. इसका बढ़ावा सोशल साइट पर अभी जो मिल रहा है वह आम जीवन में भी खुले दिल से स्वीकार किया जाना चाहिए. बातचीत व मित्रलिंग भेद को कम करेगी. यौन शिक्षा, दोनो को साथ बैठकर दी जानी चाहिए, इतनी अच्छी प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

राकेश मुथा, ईमेल से

***

आपकी बारी आपकी बात कार्यक्रम का हम श्रोताओ को सदैव इंतजार रहता है. आज इस कार्यक्रम में विवेकजी की तर्कपूर्ण तथा उनकी हाजिर जवाबी से इस कार्यक्रम की रौनकता में चार चांद लग गए. हैलो जिंदगी भी अच्छा लगा. खोज कार्यक्रम को राम यादवजी की जगह उज्ज्वलजी ने प्रस्तुत किया. लेकिन राम यादवजी की प्रस्तुति का अंदाज़ और इनके अंदाज़ में काफी अंतर लगा. आपके द्वारा इंटरनेट पर न्यूज़लेटर की शुरुआत एक वाकई सराहनीय कदम है.

राघो राम, मनीष रेडियो श्रोता क्लब, भोजपुर बिहार

***

30 अगस्त की शाम का कार्यक्रम बहुत अच्छा नाशीर हुआ. खास तौर पर स्पोर्ट्स के बारे में बहुत जानकारी मिली. हम सभी क्लब सदस्यों ने यह प्रोग्राम मिलकर सुना और बहुत खुश हुए. ट्रांसमिशन भी साफ था.

शाहनवाज़ जिस्कानी, जिला खैरपुर मिर्स सिंध, पाकिस्तान

***

पाकिस्तान ने आईसीसी पर निशाना साधा - पाकिस्तान कह रहा है तीनों खिलाडियों को फंसाया जा रहा है, दुनिया कह रही है पैसे लेकर आमिर और अशिफ ने नो बॉल डाली, कौन सही है कहना मुश्किल है, पर इस समय पाकिस्तान द्वारा आईसीसी पर उंगली उठाना कितना सही है, यह तो जांच के बाद पता चलेगा क्या सचमुच आइसीसी गलत है, या शरद पवार आइसीसी के चीफ़ है. इसलिए पाकिस्तान अनाप शनाप बक रहा है. क्या करे पाकिस्तान, ये अपने खिलाडियों का पॉकेट भर नहीं रहे हैं. बेचारे भूखे हैं. जेब खाली है, स्पोंसर नहीं है, यदि पैसे के लिए पाकिस्तानी खिलाडी ऐसा करते है तो गलत क्या है. बेचारे पैसा कैसे कमाएं, यही पाकिस्तान कहना चाहता है. पर उनकी तो कोई सुनता ही नहीं. तब क्या करे- खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे के चार्ज पर अपना गुस्सा आईसीसी चीफ़ की तरफ ऊंगली उठा कर निकाल रहे है. धीरज रखो, दूध का दूध पानी का पानी की तरह साफ़ हो जायेगा. इसके बाद जो कहना है कहते रहना.

Sharad Pawar Shashank Manohar BCCI
तस्वीर: AP

एस. बी. शर्मा, जमशेदपुर, झारखण्ड

***

संकलनः विनोद चढ्डा

संपादनः ए जमाल