1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामी कट्टरपंथियों पर जर्मन पुलिस ने कसा शिकंजा

१० अगस्त २०१६

जर्मनी में एक 24 वर्षीय सीरियाई शरणार्थी को आतंकवाद के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. इस्लामिक स्टेट को संदिग्ध रूप से समर्थन देने वाले तीन अन्य लोगों के घर पर छापे मारे गए हैं. इन मामलों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

https://p.dw.com/p/1JfBU
Deutschland Razzia in Duisburg
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kusch

नॉर्थराइन वेस्टफेलिया प्रांत के गृह मंत्रालय के अनुसार औद्योगिक शहर लुडविषहाफेन के निकट मुटरश्टाट में हुई गिरफ्तारी नॉर्थराइन वेस्टफेलिया के डुइसबुर्ग शहर की पुलिस की जांच के बाद राइनलैंड पलैटिनेट पुलिस के सहयोग से पिछले शुक्रवार को हुई. अभियुक्त पर जर्मनी में हमले की योजना बनाने का संदेह है. संदिग्ध को प्रांत की एक जेल से मिले सुराग के बाद लंबे समय से ऑबजर्व किया जा रहा था. इसमें 26 अगस्त को जर्मनी की फुटबॉल लीग शुरू होने के समय खतरे की बात कही गई थी.

प्रांतीय गृह मंत्रालय के अनुसार संदिग्ध जांचकर्ताओं की निगाहों में इसलिए आया कि एक गवाह ने इस्लामी कट्टरपंथ प्रेरित हमले की योजना का सुराग दिया था. अभियोक्ता कार्यालय ने कोर्ट से संदिग्ध की हिरासत की मांग की और वह अभी जांचकर्ताओं की हिरासत में है. आतंकवाद के इस तरह के मामलों के लिए आम तौर पर संघीय अभियोक्ता कार्यालय जिम्मेदार है, लेकिन ये मामला अभी भी डुइसबुर्ग के अभियोक्ता कार्यालय के पास है.

नॉर्थराइन वेस्टफेलिया के गृह मंत्री राल्फ येगर ने पड़ोसी प्रांत के सहयोग से हुई गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "गिरफ्तारी दिखाती है कि इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा अधिकारी सफल सहयोग कर रहे हैं. हम हर सूचना को गंभीरता से लेते हैं और उसकी जांच करते हैं." राइनलैंड पलैटिनेट के गृह मंत्री ने भी गिरफ्तारी के दौरान दोनों प्रांतों की पुलिस के बीच हुए सहयोग की तारीफ की है.

कट्टरपंथियों पर दबाव

बुधवार को नॉर्थराइन वेस्टफेलिया और लोवर सेक्सनी की पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के तीन संदिग्ध मददगारों के घर पर छापे मारे. ये छापे संघीय अभियोक्ता के निर्देश पर मारे गए. संघीय अभियोक्ता कार्यालय की प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तों पर जनवरी 2015 से जुलाई 2015 तक आईएस के लिए सदस्य और समर्थक जुटाने का आरोप है. उनमें से एक पर आतंकी संगठन की धन की और लॉजिस्टिक मदद का भी आरोप है. संघीय अभियोक्ता कार्यालय के अनुसार किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. डॉर्टमुंड, डुइसबुर्ग और हिल्डेसहाइम की पुलिस ने छापों की पुष्टि की है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने एक ट्रेवल एजेंसी पर भी छापा मारा. इंटरनेट पोर्टल डेअ वेस्टन के अनुसार ट्रेवल एजेंसी के मालिक पर दो किशोरों के संपर्क में होने का संदेह है जिनपर एसेन शहर में एक सिख गुरुद्वारे पर हमला करने का संदेह है. लेकिन उसने इन आरोपों से इंकार किया है.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)