1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"इमाम को जान से मारने की धमकी"

४ अक्टूबर २०१०

न्यूयॉर्क में ग्राउंड जीरो के पास मस्जिद बनाने की कोशिश में जुटे इमाम की पत्नी का कहना है कि उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. डेजी खान ने रविवार को कहा कि उनकी जान खतरे में है.

https://p.dw.com/p/PTSm
तस्वीर: Creative Commons/shizhao

डेजी खान ने यह बात एक टीवी चैनल एबीसी के शो दिस वीक के दौरान कही. पुलिस ने इन धमकियों की पुष्टि नहीं की है. डेजी खान ने कहा कि उनके जैसे उदारवादी मुसलमानों को चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर उदारवादियों को भी अतिवादी कहा जाएगा तो वे आतंकवादी संगठन अल कायदा के हाथों में जा गिरेंगे.

डेजी खान के पति इमाम फैजल अब्दुल राउफ न्यूयॉर्क में एक मस्जिद बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. यह मस्जिद ग्राउंड जीरो से कुछ ही दूर बननी है जो 2001 के आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों का स्मारक है. अमेरिका में काफी लोग इस मस्जिद का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह मस्जिद 11 सितंबर के हमले में मारे गए लोगों का अपमान होगा. इस बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी साल 11 सितंबर के हमले की बरसी पर एक पादरी ने कुरान जलाने की घोषणा कर इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ला खड़ा किया. उनके इस एलान के बाद दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हुए.

Ground Zero in New York 2010 NO-Flash
ग्राउंड जीरो के नजदीक बनेगा इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रतस्वीर: AP

भवन बनाने वाले शरीफ अल गमाल ने इस्लामिक केंद्र के डिजाइन के शुरुआती स्केच जारी कर दिए हैं. हालांकि उनका कहना है कि अभी इस काम में दो से तीन साल का वक्त लगेगा.

मस्जिद के विरोधियों का कहना है कि इसे ग्राउंड जीरो से दूर बनाना चाहिए जबकि इसके समर्थक कहते हैं यह धार्मिक आजादी का उल्लंघन होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें