1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 24 मई

समरा फातिमा२३ मई २०१३

ऊंचाई छूने की चाह मन में हो तो कोई भी उम्र छोटी नहीं. आज ही के दिन 2001 में 15 साल के तेंबा त्शेरी शेरपा एवरेस्ट चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए.

https://p.dw.com/p/18ccP
तस्वीर: Getty Images

त्शेरी ने यह चढ़ाई फ्रांस के एक ग्रूप के साथ चढ़ी. उन्होंने अपनी पहली पहाड़ी यात्रा अप्रैल 2000 में नेपाल से तब शुरू की जब वह केवल 14 साल के थे. इस चढ़ान को वह पूरा नहीं कर सके और 8826 मीटर की ऊंचाई चढ़ने के बाद खराब मौसम के चलते उन्हें बीच से ही वापस लौटना पड़ा. अगले साल अप्रैल की नौ तारीख को उन्होंने एक बार फिर तिबत की ओर से चढ़ना शुरू किया. फिर 24 मई को उनका सपना पूरा हुआ, वह एवरेस्ट की चोटी पर थे. लेकिन 2010 में उनका यह रिकॉर्ड एक फिर टूटा. अमेरिका के 13 साल के जॉर्डन रोमेरो ने एवरेस्ट चढ़ कर इसे अपने नाम कर लिया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें