1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतिहास में आजः 24 नवंबर

एजेए२३ नवम्बर २०१३

1950 में अमेरिका में आए भयानक तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी. सैकड़ों किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने आज ही के दिन कहर ढाया था.

https://p.dw.com/p/1AMyY
तस्वीर: REUTERS

'नवंबर 1950 में अपालेचियन के महान तूफान' के नाम से मशहूर हुआ यह चक्रवात अपने साथ 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं लाया. इसकी वजह से न्यू हैंपशर और न्यू इंग्लैंड में भारी बारिश हुई और घंटों बिजली गुम रही. लगभग 10 लाख लोगों को बिजली के बगैर वक्त गुजारना पड़ा.

अमेरिका के पूर्वी तट पर आए इस तूफान से कम के कम 22 राज्य प्रभावित हुए. कुछ जगहों पर तो बर्फ की मोटी परतें जम गईं. नॉर्थ कैरोलीना से शुरू हुए इस तूफान के बाद पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. तूफान की चपेट में आने वाले 350 से ज्यादा लोगों की जान गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए. 24 नवंबर, 1950 को शुरू हुआ तूफान लगभग छह दिन कहर ढाने के बाद 30 नवंबर को धीमा पड़ा.

अपालेचियन तूफान की वजह से हुए नुकसान के बाद अमेरीकी बीमा कंपनियों का बुरा हाल हुआ. उन्हें मुआवजे के तौर पर साढ़े छह करोड़ डॉलर से ज्यादा देने पड़े, जो उससे पहले के किसी भी तूफान या बवंडर के दौरान चुकाए गए मुआवजे से ज्यादा था.