1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 19 सितंबर

१९ सितम्बर २०१३

वह 5,000 साल इटली के आल्प्स पर्वतों की बर्फ में जमा रहा. इतनी ठंड में रहने के कारण वह शव प्राकृतिक ममी बन गया.

https://p.dw.com/p/19k7H
तस्वीर: AP

ओएत्सी द आइसमैन के नाम से मशहूर ये ममी 22 साल पहले 19 सितंबर 1991 के दिन दो जर्मन पर्यटकों को मिली. न्यूरेम्बर्ग के दो पर्यटक हेल्मुट और एरिका ऑस्ट्रियाई, इटैलियन सीमा पर आल्प्स पहाड़ियों की ओएत्स घाटी में घूम रहे थे कि 3,210 मीटर की उंचाई पर बर्फ में दबी यह ममी उन्हें मिली.

अगले दिन इसे बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन खराब मौसम के कारण यह नहीं हो सका. 22 सितंबर को आखिरकार इसके बाहर निकाले जाने की अनौपचारिक खबर आई.
इसके बाद इसे इन्सब्रुक यूनिवर्सिटी ले जाया गया. जहां से पता चला कि वह पाषाण युग का है.

जेनेटिक रिसर्च के बाद यूरोपीय अकादमी ऑफ बोल्जानो (यूरैक), जारलांड यूनिवर्सिटी, कील यूनिवर्सिटी और बाकी सहयोगियों ने जून 2013 में बताया कि उन्होंने ओएत्सी के मस्तिष्क के ऊतक के बहुत ही छोटे सैंपल से प्रोटीन निकाला और उसका विश्लेषण किया. उनके परीक्षण से उस थ्योरी की पुष्टि हुई कि इस व्यक्ति की मौत मस्तिष्क की चोट के कारण हुई थी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी