1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली में बैर्लुस्कोनी कानून आंशिक निरस्त

१३ जनवरी २०११

इटली की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री सिल्वियो बैर्लुस्कोनी को मुकदमों से बचाने वाले कानून को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है. अदालत ने जजों को यह अधिकार दिया कि वे बैर्लुस्कोनी पर मुकदमा चले या न चले, इसका फैसला लेंगे.

https://p.dw.com/p/zxGX
तस्वीर: dapd

इटली की समाचार एजेंसी अंसा ने जानकार सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अदालत ने फैसला सुनाया है कि बैर्लुस्कोनी और उनके कैबिनेट के साथी वैध बाधा के दावे का लाभ स्वचालित ढंग से नहीं उठा सकते जो उन्हें उनके सरकारी कर्तव्य के कारण अदालत में पेशी से रोके.

बैर्लुस्कोनी सरकार द्वारा बनाए गए कानून के अनुसार मंत्रियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे को 18 महीने तक रोका जा सकता है यदि संबंधित व्यक्ति यह कहे कि वह आधिकारिक ड्यूटी के कारण मुकदमे में भाग नहीं ले सकता है.

इस कानून की वजह से इस समय प्रधानमंत्री बैर्लुस्कोनी के खिलाफ दो मुकदमे लंबित हैं. एक में मामाला संदिग्ध करचोरी का है तो दूसरे में रिश्वत का आरोप.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी