1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंसानी मांस बेचने के आरोप से भड़का चीन

ओंकार सिंह जनौटी२० मई २०१६

जाम्बिया की एक महिला ने चीन की कंपनियों पर इंसान का मांस बेचने का आरोप लगाया. वायरल हो चुके इस मामले पर चीन ने सख्त नाराजगी जताई.

https://p.dw.com/p/1IqNJ
तस्वीर: AP

चीन में रहने वाली जाम्बिया की एक महिला का बयान अफ्रीकी देश जाम्बिया के एक अखबार में छपा. फिर उनका बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. अपनी पहचान छुपाने वाली महिला ने दावा किया कि चीन की मीट कंपनियां डिब्बाबंद बीफ की जगह, इंसान का मांस बेच रही हैं. आरोप लगाने वाली महिला ने यह भी कहा कि चीनी कंपनियां इंसानी शव जमा कर रही हैं और उन्हें मैरीनेट करने के बाद गोमांस बताकर अफ्रीका भेज रही हैं.

चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक जाम्बिया में तैनात चीन के राजदूत ने इस पर सफाई दी है. राजदूत यांग योउमिंग ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ लोग चीन और जाम्बिया की शानदार दोस्ती को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं.

बयान में कहा गया है, "एक स्थानीय टेबलॉयड खुलेआम अफवाह फैला रहा है, वह दावा कर रहा है कि चीन अफ्रीका को बीफ की जगह इंसान का मांस बेच रहा है. यह पूरी तरह दुर्भावना से भरा लांछन और अस्वीकार्य मानहानि है."

चीन ने जाम्बिया की सरकार से मामले की जांच करने को कहा है. जाम्बिया के उप रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मुलेंगा ने चीन को पुख्ता जांच का भरोसा दिलाया है.

इंसानी मांस बेचने का एक मामला बीते साल नाइजीरिया में सामने आया. अनाम्ब्रा शहर के एक रेस्तरां में छापे के दौरान पुलिस को दो इंसानी सिर और ताजा खून भी मिला. पुलिस ने छह महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार भी किया.