1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंदिरा गांधी को बांग्लादेश देगा सम्मान

२२ अगस्त २०१०

बांग्लादेश अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को विशेष सम्मान देगा. उन्हें ये सम्मान 1971के बांग्लादेश युद्ध में अहम सहयोग देने के लिए दिया जाएगा. सरकार की विशेष योजना के तहत सम्मान.

https://p.dw.com/p/OtI3
तस्वीर: AP

पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में मदद के लिए इंदिरा गांधी को ये सम्मान देने की घोषणा की गई है. मुक्ति युद्ध मंत्रालय के सचिव उज्जल बिकाश दत्ता ने जानकारी दी, "अगले साल ढाका में करीब 100 विदेशी नागरिकों को एक समारोह में हमारे 40वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. लेकिन इंदिरा गांधी को विशेष सम्मान दिया जाएगा."

उन्होंने बताया कि इस सम्मान के लिए बनाई गई समिति ने उन्हें बांग्लादेश युद्ध में उनकी 'खास भूमिका' के लिए ये सम्मान देने का फैसला लिया. "उन्होंने आज़ादी के लिए लड़ने वालों को प्रशिक्षण में मदद की, और जो हज़ारों लोग भागे उन्हें जगह दी, साथ ही दुनिया में बांग्लादेश की आजादी के लिए एक मत तैयार किया."

विदेश सचिव मोहम्मद मिजारुल कैस इस समिति का नेतृत्व कर रहे हैं. कैस ने कहा कि जिन्हें सम्मान दिया जाना है, उन विदेशी नागरिकों की सूची रविवार को होने वाली बैठक में तैयार होने की उम्मीद है. .

विदेशी राजनयिक, नेता, सैनिक, कलाकार, लेखक, पत्रकार, मीडिया संगठन जैसे बीबीसी, ऑल इंडिया रेडियो को इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है. सम्मान लेने के लिए उस व्यक्ति या फिर उनके परिजनों को ढाका बुलाया जाएगा. दत्ता ने कहा, "इस अवॉर्ड के जरिए हम बताना चाहते हैं कि हम कृतज्ञ हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें