1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडिगो ने किया विमान खरीदने का सबसे बड़ा करार

१२ जनवरी २०११

उड़ते शहर के नाम से विख्यात एयरबस ए-320 विमानों का बेड़ा खरीदने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने किया करार. विमानन उद्योग के सबसे बड़े सौदे में 180 जहाजों के लिए 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत चुकाएगा इंडिगो.

https://p.dw.com/p/zwTA
तस्वीर: picture alliance / ZB

विमानन उद्योग के इतिहास में इसे सबसे बड़ा करार कहा जा रहा है. पहली बार एयरबस को ए-320 के लिए इतना बड़ा ऑर्डर मिला है. एयरबस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "किसी एक कंपनी से मिला व्यावसायिक उड़ान सेवा के इतिहास का ये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है."

भारत में किफायती विमान यात्रा मुहैया कराने वाली कंपनी इंडिगो ने ए-320 की उन्नत श्रेणी के 150 विमान और सामान्य श्रेणी के 30 विमानों की खरीद के लिए करार पर दस्तखत किए हैं. उन्नत विमानों में ईंधन का खर्च कम होगा और एयरबस अपने ग्राहकों को ये विमान 2016 से देना शुरू करेगी. सौदे की असल कीमत का एलान नहीं किया गया है लेकिन एयरबस की कीमत सूची के हिसाब से ये इन विमानों की कीमत करीब 960 करोड़ रुपये बैठती है. इस करार के साथ ही इंडिगो एयरबस के ए-320 नियो का पहला ग्राहक बन गया है. एयरबस ने नया विमान पिछले महीने ही बाजार में उतारा है.

इंडिगो एयरलाइंस कंपनी शुरू करने वाले राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया ने इस करार के बारे में कहा,"कम ईंधन की खपत वाले विमानों को खरीदने का ऑर्डर देकर कंपनी बाजार में किफायती उड़ान सेवा देना जारी रखने में कामयाब होगी.ज्यादा ए-320 विमानों का ऑर्डर भारत की जरूरतों को देखते हुए स्वाभाविक रुप से चुना गया. खर्च में कटौती और पर्यावरण के लिहाज से बेहतर होने के कारण ही हमने इन विमानों को खरीदने का फैसला किया." इन विमानों से करीब 15 फीसदी ईंधन की बचत होगी और इस तरह से वायु प्रदूषण भी कम होगा.

एयरबस के सीओओ जॉन लेहे ने इस करार पर खुशी जताते हुए कहा, "इतने सारे विमानों का ऑर्डर इंडिगो एयरलाइंस को भारत के बढ़ते विमानन सेवा के क्षेत्र में मजबूती देगा. हमें खुशी है कि वो अपना भविष्य एयरबस के साथ बनाने जा रहे हैं." एयरबस ने बताया कि उन्होंने अब तक दुनिया भर में ए 320 के 4,500 विमान 310 कंपनियों को बेचे हैं और फिलहाल 1,300 का ऑर्डर उनके पास है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह