1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड में बच्चों को शराब बेचने पर भारतीय फंसे

१७ जुलाई २०१०

इंग्लैंड में एक भारतीय कॉर्नर शॉप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इस दुकान पर टीनएजर बच्चों को शराब बेची जा रही थी. यह दुकान जयेश और प्रवीण पटेल नामक भारतीय चलाते हैं.

https://p.dw.com/p/ONij
तस्वीर: AP

शहर के काउंसलर जॉन थॉमस ने एक अखबार ‘लीसेस्टर मर्करी' को बताया, “पटेल ने अपने व्यापारिक हित को समाज के हित से ज्यादा जरूरी समझा. यह बेहद गैरजिम्मेदाराना, स्वार्थी और खतरनाक हरकत है. हम सभी लाइसेंसधारकों को साफ संदेश देना चाहते हैं कि यह बेहद गंभीर मामला है.”

पुलिस का कहना है कि 14-15 साल के बच्चे नशे की हालत में लगातार शहर में बवाल कर रहे थे. इसकी वजह अवैध रूप से बेची जा रही शराब थी. जब लोगों ने दुकान पर शराब बेचे जाने की शिकायत की, तो पुलिस और शहर की काउंसिल इसकी जांच की.

जब इस मामले की सुनवाई हो रही थी, तो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज दिखाई जिसमें 15 साल के दो बच्चों को शराब दी गई. जब वे दुकान से निकले तो पुलिस उनके सामने ही आ गई. फुटेज में नजर आया कि बच्चे भागकर दुकान में छिप गए. पुलिस अंदर गई और दुकान के स्टाफ से पूछताछ की. लेकिन उन लोगों ने शराब की बिक्री से साफ इनकार कर दिया. तब पुलिस अफसरों ने दुकान की तलाशी ली और शराब से भरा एक बैग बरामद किया.

बाद में दुकान के मालिक जयेश पटेल और प्रवीण पटेल का अल्कोहल बेचने का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार