1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हार की तरफ धकेला

१ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हालत पतली. भंवर में फंसी सलमान बट की टीम. टेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड के 434 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर धराशायी. 15 रन पर तीन विकेट गिरे.

https://p.dw.com/p/OZ8Z
तस्वीर: ap

चौथी पारी में 434 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान को धड़धड़ाते हुए तीन झटके लगे. कप्तान सलमान बट्ट को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पैवेलियन पहुंचाया. पहली पारी में एक रन बनाने वाले बट्ट दूसरी पारी में सिर्फ आठ ही रन जोड़ सके थे. इसके बाद ब्रॉड ने अजहर अली के पैड पर गेंद से सटीक निशाना लगाया. अली खाता भी नहीं खोल सके.

10 रन पर दो विकेट खोने के बाद पाकिस्तान को तीसरा झटका पहली पारी में खतरनाक गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन ने दिया. एंडरसन ने एक रन बना चुके उमर अमीन को आउट किया. इस तरह तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 15 रन पर तीन विकेट खो दिए.

Indien Mohammad Aamer
गेंदबाज सफल, बल्लेबाज फ्लॉपतस्वीर: AP/DW

पिछले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तानी टीम को अब भी हार टालने के लिए 419 रन बनाने हैं. या सात बल्लेबाजों के सहारे किसी तरह दो दिन तक क्रीज पर टिके रहना है. पिच के मिजाज को देखते हुए पाकिस्तान के मैच बचाने की संभावनाएं नहीं के बराबर हैं. अब तक तीन दिन के खेल में ही 33 विकेट गिर चुके हैं.

पाकिस्तान की बुरी गत करने में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ मैट प्रायर की बड़ी भूमिका रही. दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद शतक जड़ा और जैसे तैसे अपनी टीम को 262 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 182 रन ही बना सका.

अब तक का खेल देखें तो साफ है कि मैच में तेज गेंदबाजों की तूती बोल रही है. मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर के बाद जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड कहर ढा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन