1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फिर हराया

१३ सितम्बर २०१०

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया. बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस ने शानदार शतकीय पारी खेली और हांफती टीम को जीत दिला दी. अफरीदी खिलाड़ियों के बजाए सिस्टम पर भड़के.

https://p.dw.com/p/PAcY
स्ट्रॉस ने लगाया शानदार शतकतस्वीर: ap

पाकिस्तान ने लीड्स में इंग्लैंड को यह जीत थाली में सजाकर किसी तोहफे की तरह दी. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 294 का बड़ा स्कोर बनाया. लेकिन मैच जीतने के लिए जरूरी बढ़िया फील्डिंग करना टीम भूल सा गई. इंग्लैंड के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस जब 23 रन पर खेल रहे थे, तभी मोहम्मद इरफान ने उनका कैच टपका दिया. गेंद सीधी शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े सात फुट के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इरफान के हाथ में आई लेकिन वह बॉल को संभाल न सके.

खैर, स्ट्रॉस की पारी आगे बढ़ती रही. 23 के बाद जब इंग्लैंड के कप्तान 38 पर पहुंचे तो फिर एक कैच दे बैठे. शोएब अख्तर की तूफानी गेंद पर उनका बल्ला लगा लेकिन विकेट कीपर कामरान अकमल गेंद पर झपट नहीं पाए. दो गलतियां करने के बाद स्ट्रॉस ने पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया. दूसरे छोर पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे लेकिन स्ट्रॉस 126 रन ठोंककर ही माने. उन्होंने टीम को 248 तक पहुंचा दिया.

आखिरी पलों में मैच बेहद रोमांचक हो गया. छह विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी. गेंद उमर गुल के हाथ में थी और सामने ब्रेसनन खड़े थे. गुल तनाव में आ गए और तीन गेंदों में ही छह रन खा बैठे. इस तरह इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने खिलाडियों का बचाव किया. उन्होंने खराब फील्डिंग का जिक्र किए बिना अंपायरिंग सिस्टम पर निशाना साधा. हार झेलने वाले कप्तान ने कहा कि सही फैसलों के लिए अंपायरों और खिलाड़ियों को मशीनों की मदद लेनी चाहिए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें