1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आगोश में लेता सूर्योदय का आनंद

ओएसजे/एमजे (एएफपी)६ फ़रवरी २०१६

सूर्योदय से पहले सैकड़ों युवा एक पार्क में जमा हो जाते हैं. वहां वो बिना कोई शोर गुल किए झूमने और नाचने लगते हैं. यह व्यायाम का नया तरीका है. उनका कहना है कि जिंदगी का मतलब सिर्फ नौकरी और भाग दौड़ नहीं है.

https://p.dw.com/p/1HqBH
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Wessels

दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग शहर में इन दिनों भोर में एक अलग ही रुमानियत फैलने लगी है. करीब 300 लोग एक पार्क में जमा होते हैं. कोई बैटमैन के भेष में हैं तो कोई वंडर लेडी है. कई विचित्र किस्म के मेकअप के साथ पहुंचे हैं. इसके बाद जैसे ही आकाश में अरुणिमा की लाली फूटती है, ये कानों में हेडफोन लगा लेते हैं. और उस पर चलते संगीत में झूमने लगते हैं, शांति के साथ बिना शोरगुल मचाए. हेडफोन पर जो गीत चल रहा होता है, युवा खुद को उसी कल्पना में डुबो देते हैं. इस तरह हर कोई अपना अपना गाना सुनता है और अपने हिसाब से झूमता है.

एक घंटे के इस आयोजन में लोग जमीन पर लोट पोट भी होते हैं. मुखौटा लगाकर पहुंची दो महिलाएं नंगे पैर बार बार उछल रही है. गुलाबी डांसिंग ड्रेस में पार्क में पहुंची शेरिल हडसन पेशे से प्रोजेक्ट फाइनेंसर हैं. सुबह के अनुभव के बारे में वह कहती हैं, "एक वयस्क होने के नाते हम कई बार भूल जाते हैं कि खेलना भी जरूरी होता है. आपको अपने ही स्वभाव का एक अलग पहलू पता चलता है. और आप खराब मूड के साथ दफ्तर नहीं पहुंचते हैं."

Südafrika Johannesburg Secret Sun Rise
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Wessels

एक सुबह छह बजे शहर के एक और पार्क में सुपरहीरो थीम रखी गई. उसमें 31 साल के योग गुरु जैमी बेरॉन भी पहुंचे, तेंदुए के भेष में. "मैं आपको आने का न्योता देता हूं. आप जम्हाई लेते हुए ही धीरे धीरे आइए. हम एक अलग दुनिया में जाते हैं. हम अपने बचपन की तरफ लौटते हैं. हम शालीनता से ऐसा करते हैं. इसमें कल्पनाशीलता भी है और मजा भी."

सूर्योदय का आनंद लेने के बाद सभी साथ बैठकर हल्का नाश्ता करते हैं और फिर अपने घरों को लौटते हैं. इसके बाद शुरू होती है जिंदगी की दौड़, दफ्तर और दिन भर का काम. लंदन, टोक्यो और लॉस एजेंलिस समेत दुनिया के कुछ और शहरों में भी "डॉन डांस" लोकप्रिय हो रहा है. जोहानेसबर्ग में इस आयोजन को सीक्रेट सनराइज कहा जा रहा है. डांस के अलावा इसमें योग भी शामिल है. सुबह कहां मिला जाएगा, यह एक दिन पहले बताया जाता है. एक टिकट 6.30 डॉलर का है. नाश्ता इसमें शामिल है.

Südafrika Johannesburg Secret Sun Rise
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Wessels

31 साल के ट्रैविस क्रूगर नाइट क्लबों और रेव पार्टियों में भी शिरकत कर चुके हैं. क्रूगर ने सीक्रेट सनराइज को भी आजमाया. दोनों के बीच तुलना करते हुए वह कहते हैं, "एक तरफ अल्कोहल और धूम्रपान है तो दूसरी तरफ सेहत है और कोई आक्रामकता नहीं है. आप ईयरफोन लगा लेते हैं. आप जैसा भी डांस करें, कोई उसका मूल्यांकन नहीं करता. सब कुछ करते रहते हैं और एक दूसरे को गले लगाते हैं. ये सब बिना कुछ कहे होता है. आखिरी बार जब मैं ये करने के बाद काम पर गया तो वो दिन बहुत ही जबरदस्त ढंग से गुजरा."