1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल संकट से निकल आएगा क्रिकेट: तेंदुलकर

२३ अप्रैल २०१०

आईपीएल पर मंडराते संकट के बादलों के बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उम्मीद जताई है कि क्रिकेट विवाद से उबर आएगा. तेंदुलकर के मुताबिक क्रिकेट का खेल इतना मज़बूत है कि वह इन विवादों के बीच क्रीज़ पर खड़ा रहेगा.

https://p.dw.com/p/N40I
तस्वीर: UNI

आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले की तैयारियों में जुटे मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन ने कहा, ''जीवन कभी एक आसान रास्ता नहीं रहा. बीच बीच में आपके सामने मुश्किलें आती हैं और आप उनसे निकल आते है. मुझे भरोसा है कि क्रिकेट भी ऐसी चुनौतियों से निकल आने में मदद करेगा.''

आईपीएल विवाद, शशि थरूर के इस्तीफ़े और ललित मोदी पर लग रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि क्रिकेट इतना मज़बूत है कि इस संकट से निकल आएगा. उन्होंने कहा, ''जब करोड़ों लोग कांटे का मुक़ाबला देख रहे हों तो ऐसी चीज़ें पीछे छूट जाती हैं.''

Indien Cricket Sachin Tendulkar
आती-जाती हैं मुश्किलें: सचिनतस्वीर: AP

क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में शुमार बल्लेबाज़ के मुताबिक प्रशंसक मैच और टीम के बारे में सोचते हैं. सचिन ने कहा, ''जब कोई कांटे का मुक़ाबला होता है तो उसे देखने में मज़ा आता है. अन्य खेलों में भी जब ऐसा होता है तो मैं भी मुक़ाबला देखने लगता हूं.''

आईपीएल-3 जीतने की प्रबल दावेदार टीम के कप्तान का कहना है कि इस विवाद से खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटका है. तेंदुलकर के मुताबिक, ''मैदान और बाउंड्री के बाहर काफ़ी बातें हो रही हैं. लेकिन एक बार जब आप मैदान में उतर जाते हैं तो आप बस अपनी योजना को सफल करने में जुट जाते हैं.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य