1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलगाववादियों से मिला केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल

२० सितम्बर २०१०

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में कश्मीर गए सर्वदलीय प्रतिनिध मंडल ने अलगाववादियों से मुलाकात की. वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के सामने सैयद अली शाह ने दो प्रमुख मांगे रखी. गतिरोध जारी.

https://p.dw.com/p/PHjR
तस्वीर: UNI

सोमवार को 42 सदस्यों वाला सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल भी श्रीनगर पहुंचा. केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में घाटी गए नेताओं के एक दल ने भारत समर्थक कश्मीरी नेताओं से मुलाकात की. वामपंथी नेता सीताराम येचुरी की अगुवाई वाले दल ने अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की.

मुलाकात के बाद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि शांति वार्ता तभी शुरू होगी जब भारत सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करेगा. उन्होंने कश्मीर से भारतीय फौज को हटाने की मांग भी शर्त के तौर पर रखी. इस पर येचुरी ने कहा कि वह केंद्र सरकार तक गिलानी की बात पहुंचाएंगे.

Ein Soldat der CRPF überwacht die Ausgangssperre in der Stadt Srinagar
घाटी में कर्फ्यू जारीतस्वीर: UNI

बातचीत करने वाले अलगाववादियों में हुर्रियत नेता मीर वाइज उमर फारुक भी शामिल थे. अलगाववादियों ने नई दिल्ली के आर्थिक राहत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. गिलानी ने आजादी की मांग उठाई. इस पर वरिष्ठ वामपंथी नेता गुरुदास दास गुप्ता ने मीर वाइज उमर फारुक से कहा, ''हम हुर्रियत की आजादी की मांग से सहमत नहीं है. आप शांति व्यवस्था कायम करने में मदद करें.''

हिंसा के लिहाज से सोमवार का दिन घाटी के लिए राहत भरा रहा. हालांकि सोपोर में सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ झड़पें जरूर हुईं, जिनमें पांच लोग घायल हुए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम