1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरविंद केजरीवाल जेल भेजे गए

२१ मई २०१४

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने मानहानि के एक मामले में बांड भरने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया.

https://p.dw.com/p/1C3q2
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दिल्ली में 49 दिनों तक मुख्यमंत्री रहने के बाद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने दिल्ली की जनता से माफी मांगी कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. इसके कुछ घंटे बाद ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था.

इस मामले में उन्हें 10,000 रुपये का जमानत बांड भरना था. लेकिन उन्होंने इसे भरने की जगह जेल जाने को प्राथमिकता दी. उन्होंने अदालत को लिख कर दिया कि हर सुनवाई में वह अदालत में मौजूद रहेंगे. लेकिन अदालत इससे राजी नहीं हुई.

केजरीवाल अपनी अलग तरह की राजनीति के लिए मशहूर हैं. गडकरी की वकील पिंकी आनंद ने कहा, "उन्होंने जेल जाना पसंद किया क्योंकि राजनीतिक तौर पर उन्हें इसका फायदा मिल सकता है." आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया है. मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

इससे पहले बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से माफी मांगी, "आज मैं दिल्ली और इस देश की जनता से माफी मांगना चाहता हूं. हमने गलती की और हम इस गलती के लिए माफी मांगते हैं." केजरीवाल ने कहा कि इस्तीफा देने से लोगों ने समझा कि वह जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

केजरीवाल ने अन्ना के आंदोलन के बाद भारत में आम आदमी पार्टी बनाई. दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जब उन्हें 70 में 28 सीटें मिलीं, तो खुद पार्टी भी हतप्रभ रह गई. कांग्रेस ने उन्हें बाहर से समर्थन दिया और केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनी. लेकिन सिर्फ 49 दिन में केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया. उनका कहना था कि वह सिद्धांतों पर समझौता नहीं करना चाहते.

एक थ्योरी यह थी कि केजरीवाल आनन फानन में इस्तीफा देकर लोकसभा चुनावों में बड़ी सफलता हासिल करना चाहते हैं. लेकिन आम चुनाव में बीजेपी को अभूतपूर्व कामयाबी मिली, जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ चार सीटें मिलीं. केजरीवाल खुद भी चुनाव हार गए. दिल्ली में इस बीच राष्ट्रपति शासन लगा है और अब वहां चुनाव हो सकते हैं.

एजेए/एमजे (एपी, एएफपी)