1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने माना ईरान के हमले में 109 सिपाही हुए थे घायल

११ फ़रवरी २०२०

पेंटागन ने माना है कि पिछले महीने इराक के अल-असद हवाई ठिकाने पर ईरान के हमले में 100 से भी ज्यादा अमेरिकी सिपाहियों को सदमा पहुंचाने वाली दिमागी चोट पहुंची थी.

https://p.dw.com/p/3XZv5
USA Pentagon in Washington
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Slim

इराक के अल-असद हवाई ठिकाने पर ईरान के हमले के एक महीने बाद अमेरिका ने माना है कि उस हमले में उसके 100 से भी ज्यादा सिपाही घायल हुए थे. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 109 सिपाहियों को सदमा पहुंचाने वाली दिमागी चोट पहुंची है. एक सप्ताह पहले तक इस तरह की चोट के इलाज के लिए भर्ती हुए सैनिकों की संख्या सिर्फ 64 थी.

पेंटागन ने हमले के एक हफ्ते बाद चोटों के बारे में जानकारी देना शुरू किया था. तब से लेकर अभी तक आंकड़ों में लगातार वृद्धि ही देखी गई है. पेंटागन के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इन आंकड़ों में अभी और बदलाव होंगे.

मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 76 सैनिक काम पर वापस लौट चुके हैं, जब कि 26 सैनिकों का जर्मनी या अमेरिका में इलाज चल रहा है. सात और सैनिक इराक से जर्मनी जा रहे हैं, जहां उनका निरीक्षण होगा और फिर इलाज शुरू होगा.

USA Washington | Mark Esper, Verteidigungsminister
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्परतस्वीर: picture-alliance/dpa/divids

रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने पेंटागन में पत्रकारों को एक हफ्ते से भी पहले बताया था कि मंत्रालय युद्ध के मैदान में दिमागी चोटों से बचने के और रोगों की पहचान और इलाज के तरीकों का अध्ययन कर रहा है. जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिल्ली ने कहा था कि ये भी संभव है कि ईरानी मिसाइल हमले से हुई दिमागी चोट के लक्षण एक या दो साल तक दिखाई न दें. उन्होंने कहा कि सेना रोग की पहचान और सैनिकों के लिए इलाज के शुरुआती दौर में है. 

10 फरवरी को दिए एक वक्तव्य में, पेंटागन के प्रेस सचिव अलीसा फारा ने डॉक्टरों और मेडिकल कर्मचारियों की सराहना की. फारा ने कहा कि इन लोगों ने जो इलाज किया "उसी की बदौलत लगभग 70 प्रतिशत घायल सिपाही काम पर वापस जा पाए हैं. हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर एक साथ ध्यान देते रहना चाहिए."

सीके/आरपी (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore