1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका ने जर्मनी को दी मात

३ जून २०१३

अमेरिकी फुटबॉल टीम के कप्तान क्लिंट डेंपसे ने दूसरे हाफ में दो गोल करके अमेरिका को 4-3 से जीत दिला दी. यह एक दोस्ताना मैच था. लेकिन जर्मनी की सेकेंड लाइन राष्ट्रीय टीम की परीक्षा भी.

https://p.dw.com/p/18j1N
तस्वीर: Reuters

टोटेनहैम के स्ट्राइकर डेंपसे ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 34वां और 35वां गोल इस मैच में दागा. वो अमेरिका के लिए 96वां मैच खेल रहे थे. अमेरिकी कोच युर्गन क्लींसमन ने कहा, "क्लिंट डेंपसे जैसे खिलाड़ी का टीम में होना शानदार है. वह अमेरिकी इतिहास के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनमें कुछ करने का जज्बा और भूख है." क्लिंसमन अमेरिका से पहले जर्मनी के कोच थे.

अमेरिकी सॉकर फेडरेशन के केंटेनियल सेलीब्रेशन मैच में डेंपसे के कारण अमेरिका को 4-1 से बढ़त मिली. चार ही दिन पहले वह बेल्जियम से 4-2 से हार गए थे. जर्मनी के कोच योआखिम लोएव के मुताबिक, "बेल्जियम के साथ खेल उनके लिए बहुत शर्मनाक था. अमेरिकी टीम ने पूरे जोश और प्रतिबद्धता के साथ मैच खेला. मुझे अमेरिकी टीम की गुणवत्ता पर आश्चर्य नहीं हुआ."

जर्मनी की टीम में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की कमी थी. उन्हें माक्स क्रूज और युलेन ड्राक्सलर के गोलों से थोड़ी राहत मिली. लेकिन वह स्कोर बराबर नहीं कर सके.

जर्मनी के हाइको वेस्टरमन ने 51वे मिनट में गोल किया लेकिन जर्मनी अभी भी एक गोल से पीछे था. अमेरिकी टीम ने 60वें मिनट में ही एक और गोल कर अंतर और बढ़ा दिया. चार मिनट बाद फिर डेंपसे ने ही गोल किया और स्कोर 4-1 हुआ.

Max Kruse, DFB-Elf
माक्स क्रूस (बीच में) का गोलतस्वीर: picture-alliance/dpa

क्रूस ने 79वें मिनट में गोल किया और फिर 81वें में ड्राक्सलर ने एक और दागा. इस कारण जर्मनी कम से कम गोल के अंतर को कम कर सका लेकिन स्कोर बराबर करने में वह सफल नहीं हो सका.

डेंपसे ने कहा, "हमें अभी भी अच्छे स्तर पर बने रहना था और इतनी देर बाद उन्हें दो गोल नहीं करने देने चाहिए थे. आखिरी दो गेमों में हमने जितने गोल खाए हैं उससे हम खुश नहीं हैं. लेकिन साथ ही हमारा विश्वास भी बढ़ा है कि हमने दो अच्छी टीमों को हराया.

जर्मनी के डिफेंडर पेअर मेर्तेसाकर ने 10वें मिनट में पेनल्टी एरिया से मिला गोल का मौका गंवा दिया. उन्होंने काफी बाहर गेंद मारी. 16वें मिनट में जर्मन गोलकीपर मार्क आंद्रे तेर श्टेगन की गलती के कारण अमेरिका 2-0 से आगे हो गया.

एएम/एनआर (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें