1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमला का हमला, वेस्ट इंडीज़ की चौथी हार

३१ मई २०१०

हाशिम अमला के शानदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज़ सात विकेट से हराया. अमला ने सीरीज का लगातार दूसरा शतक ठोंकते हुए कैरेबियाई टीम के 303 रन को स्कोर को बौना साबित कर दिया.

https://p.dw.com/p/NdNj
धुआंधार गेंदबाज़ीतस्वीर: AP

टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज़ ने बल्लेबाजी का फैसला किया. डेल रिचर्ड्स और कप्तान क्रिस गेल ने टीम को सधी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. गेल के आउट होने के बाद शिवनारायण चंद्रपॉल क्रीज पर आए और उन्होंने भी विपक्षी गेंदबाजों को तरसा दिया. उनके और रिचर्ड्स के बीच 51 रन की साझेदारी हुई लेकिन तभी रिचर्ड्स 59 रन बनाकर आउट हुए.

चंद्रपॉल का साथ देने ड्य्वेन ब्रावो आए और बहादुरी से उन्होंने अपने काम को अंजाम दिया. चंद्रपॉल ने 66 और ब्रावो ने 45 रन बनाए. ब्रावो के भाई डरेन ब्रावो ने भी लगे हाथ 45 रन की नाबाद पारी खेल बड़े स्कोर की बुनियाद रख दी. पोलार्ड ने 18 गेंदों में तेज तर्रार 26 रन बनाए, लगभग सभी बल्लेबाजों की उपयोगी पारी की मदद से वेस्ट इंडीज़ ने छह विकेट खोकर 303 रन बनाए.

Kricket Jacque Kallis
तस्वीर: AP

मैच बचाने के लिए यह स्कोर काफी था लेकिन हाशिम अमला ने एक बार कैरेबियाई गेंदबाजों की खाट खड़ी कर दी. कप्तान ग्रैम स्मिथ के आउट होने के बाद अमला ने कैलिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े. कैलिस के 51 रन बनाकर आउट होने के बाद अमला का साथ एबी डिवीलियर्स ने दिया. दोनों ने 38वें ओवर तक स्कोर 224 तक पहुंचा दिया.

इस मोड़ पर 129 रन बनाकर खेल रहे अमला आउट हुए लेकिन डिवीयर्स की 57 और ड्यूमिनी की 32 रन की नाबाद पारी ने अंतिम गेंद पर टीम को जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका की जीत में वेस्ट इंडीज की ख़राब फील्डिंग का भी खासा योगदान रहा. बहरहाल शानदार फॉर्म में चल रहे अमला को एक बार फिर मैन ऑफ द मैच चुना गया. पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में अब दक्षिण अफ्रीका 4-0 से आगे हो गया है. आखिरी मैच मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे