1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब जाहिर नहीं होंगे महारानी के राज

२० जनवरी २०११

महल की चारदीवारी के भीतर जो होता है, वह वहीं दफन हो जाता है. पुराने जमाने की इस बात को ब्रिटेन ने अपने संविधान का हिस्सा बना लिया है. अब ब्रिटेन के महल के राज बाहर नहीं लाए जा सकेंगे.

https://p.dw.com/p/zzqQ
तस्वीर: AP

ब्रिटेन में नए नियम बनाए गए हैं जिनका मकसद शाही परिवार के राज की रक्षा करना है. नए कानून के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ, प्रिंस विलियम्स और प्रिंस चार्ल्स को सूचना कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इसका मतलब होगा कि उनकी निजी जानकारियों को दशकों तक सार्वजनिक नहीं किया जा सकेगा.

Buckingham Palace London Kalenderblatt
तस्वीर: dpa

पहले नियम कुछ इस तरह के थे कि अगर कोई शाही जानकारी सार्वजनिक हित में हो तो उसे उजागर किया जा सकता है.

नए नियम बुधवार से लागू हो गए. सरकार की तरफ से कहा गया है कि ये नियम राजनेताओं और अधिकारियों से शाही परिवार की निजी बातचीत को गुप्त रखेंगे. लेकिन देश में ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जो नए नियमों से नाराज हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस नियम से शाही परिवार की जवाबदेही और मुश्किल हो जाएगी जबकि उस पर जनता का अरबों रुपया खर्चा होता है.

सूचना के अधिकार के तहत शाही परिवार की जानकारियों को कई बार उजागर किया गया है. काफी लोग महल की चारदीवारी में होने वाली बातों को जानने के लिए इस अधिकार का इस्तेमाल करते हैं. कई बार इन जानकारियों ने विवाद भी खड़े किए. मसलन एक बार पता चला कि महारानी ने महल को गरम रखने के लिए बिल भरने के वास्ते एक फंड से धन निकालने का आग्रह किया. यह फंड गरीब घरों के लिए बनाया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें