1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब ऑस्ट्रेलिया में ज्योतिषी हुआ ऑक्टोपस

१७ जुलाई २०१०

जर्मनी के एक ऑक्टोपस पॉल की फुटबॉल मैचों की भविष्यवाणियां सच होने के बाद लगता है दुनियाभर के ऑक्टोपस ज्योतिषी हो गए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया में एक ऑक्टोपस चुनावों को लेकर भविष्यवाणियां कर रहा है.

https://p.dw.com/p/ONkz
वर्ल्ड कप से हीरो बना पॉलतस्वीर: AP

एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने अपना ऑक्टोपस पेश किया है. इस ऑक्टोपस ने अगले आम चुनाव में मौजूदा प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड की जीत की भविष्यवाणी की है.

शनिवार को जूलिया ने घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया में 21 अगस्त को आम चुनाव कराए जाएंगे. चुनावों की सरगर्मियों के बाद ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने कैसेंड्रा को पेश किया. अखबार को उम्मीद है कि कैसेंड्रा भी जर्मन ऑक्टोपस जैसी शक्ति का प्रदर्शन करेगा.

अखबार ने ऑक्टोपस की एक तस्वीर छापी है, जिसमें वह जूलिया गिलार्ड की फोटो को अपनी बाहों में भरे हुए है. अखबार ने लिखा है कि कैसेंड्रा ने साफतौर पर गिलार्ड को चुना, जबकि प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवार टोनी एबट को लेकर उसकी प्रतिक्रिया कुछ ढीली थी.

मरीन साइंस के विशेषज्ञ प्रोफेसर रॉब हाकोर्ट का कहना है कि ऑक्टोपस की पर्सनैलिटी लगातार बदलती रहती है. रॉब ने बताया कि किसी खास दिन एक ऑक्टोपस बहुत बिंदास हो सकता है और किसी और दिन बहुत शर्मिला. उन्होंने चेतावनी दी है कि कैसेंड्रा की पसंद कभी भी बदल सकती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार