1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अपनी धरती मां के पास" पहुंचा छोटा राजन

६ नवम्बर २०१५

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को आज भारत लाया गया. सीबीआई का कहना है कि राजन से पूछताछ जारी है. डायलिसिस की खबर को सीबीआई ने निराधार बताया है.

https://p.dw.com/p/1H11C
Indonesien Chhota Rajan Ausweisung nach Indien
तस्वीर: Reuters/Antara Foto/Nyoman Budhiana

केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि पिछले ढाई दशक से अधिक समय से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन 24 घंटे के लिए "इंडिया इंटरपोल" यानि सीबीआई की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. हालांकि जांच एजेंसी ने छोटा राजन की डायलिसिस की खबरों को निराधार करार दिया है.

सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि इंडोनेशियाई पुलिस ने बाली हवाई अड्डे पर राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ छोटा राजन को इंडोनेशियाई इंटरपोल को सौंपा, जबकि दिल्ली के पालम हवाई अड्डे के टेक्निकल एरिया पर उसे सीबीआई को सौंपा गया. प्रवक्ता ने बताया कि छोटा राजन फिलहाल 24 घंटे (कल सुबह तक) के लिए सीबीआई की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है.

भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन (इंटरपोल) की सदस्य है और भारत में इंटरपोल की प्रतिनिधि है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मीडिया में छोटा राजन की डायलिसिस की खबरें निराधार हैं.

सीबीआई के एक अन्य शीर्ष अधिकारी ने महाराष्ट्र में छोटा राजन से संबंधित मुकदमों की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपे जाने की पुष्टि करने से इंकार कर दिया. अधिकारी का कहना था कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से जांच एजेंसी को इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिला है.

सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व में सात सदस्यीय दल इंडोनेशिया गया था, जिसमें सीबीआई के तीन और मुंबई एवं दिल्ली पुलिस के दो-दो अधिकारी शामिल थे.

अंडरवर्ल्ड डॉन को इंडोनेशियाई पुलिस ने गत 26 अक्टूबर को बाली में गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और अपहरण के लगभग 75 मामले दर्ज हैं. दिल्ली में भी राजन के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं.

आईबी/एमजे (वार्ता)