1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अज़लान शाह संभावितों में प्रभजोत, ठाकुर नहीं

२ अप्रैल २०१०

भारतीय हॉकी टीम के सीनियर खिलाड़ियों प्रभजोत सिंह और दीपक ठाकुर पर हॉकी वर्ल्ड कप में टीम के ख़राब प्रदर्शन की गाज गिरी है. अज़लान शाह कप के लिए 45 संभावित खिलाड़ियों की सूची में दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं है.

https://p.dw.com/p/MlvU
संदीप सिंह के साथ प्रभजोत सिंहतस्वीर: AP

मलेशिया में 19वें सुलतान अज़लान शाह कप टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पुणे में कोचिंग कैंप लगाया जाएगा और इसके लिए 45 संभावित खिलाड़ियों को चुना गया है. लेकिन इस लिस्ट में प्रभजोत सिंह और दीपक ठाकुर का नाम नहीं है. छह सदस्यीय चयन समिति ने 7 फ़ुलबैक, 16 मिडफ़ील्डर, 16 फ़ॉरवर्ड और 6 गोलकीपर चुने हैं.

Weltmeisterschaft Hockey in Indien
तस्वीर: AP

प्रभजोत और दीपक ठाकुर ने हॉकी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और भारतीय टीम के कोच खोसे ब्रासा उनके खेल से ख़ुश नहीं थी. बताया जाता है कि दोनों खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल न किए जाने के पीछे यही कारण रहा.

पुणे में कैंप 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है जो अज़लान शाह कप शुरू होने तक जारी रहेगा. अज़लान शाह कप टूर्नामेंट 6 मई से इपोह में शुरू हो रहा है.

भारत मौजूदा चैंपियन है और भारतीय टीम अपने पहले मैच में चीन का मुक़ाबला करेगा और एक ही दिन बाद भारत अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने होगा. वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं और भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. टूर्नामेंट में भारत, चीन, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया (वर्ल्ड चैंपियन), दक्षिण कोरिया, मिस्त्र और मेज़बान मलेशिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

सुलतान अज़लान शाह कप राउंड रोबिन आधार पर खेला जाता है और टॉप पर रहने वाली दो टीमें आख़िरी मैच में ट्रॉफ़ी के लिए भिड़ती हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट को 1985, 1991, 1995 और 2009 में जीता था जबकि दो साल पहले भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार