1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजलाश शाह हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

११ मई २०१०

अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी. राजपाल सिंह के लड़ाकों ने सोमवार को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.

https://p.dw.com/p/NKoA
तस्वीर: UNI

मज़बूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने मैच शुरू होते ही छकाना शुरू किया. भारतीय खिलाड़ियों ने हाफ टाइम तक 3 गोल दाग दिए. इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ियों बेहतरीन तालमेल बरकरार रहा. टीम ने एक ओर और मारा और चैंपियनों को 4-0 से पीछे छोड़ दिया.

भारत की तरफ़ से तुषार खांडेकर ने दो गोल किए जबकि एक एक गोल कप्तान राजपाल सिंह ने दागा. इंटरवल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुछ हद तक वापसी की. ट्रेंट मिल्टन और क्रिस्टोफर सिरिएलो ने एक एक गोल किया. जवाब में शिवेंद्र सिंह ने भी अपनी स्टिक का जादू दिखाते हुए भारत के लिए चौथा गोल दागा.

Hockey Endspiel Weltmeisterschaft Australien Deutschland
चित हुए चैंपियनतस्वीर: AP

2003 के बाद यह पहला मौक़ा है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. मैच के आख़िरी पलों में मार्क पैटरसन के गोल की मदद से वर्ल्ड चैंपियन टीम शर्मनाक हार को टालने में सफल रही और स्कोर रहा, 4-3

पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को लगातार रौंदने के बाद भारतीय टीम अब 10 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हैं. बुधवार को भारत का सामना मलेशिया से होना है. अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि भारतीय टीम में पुरानी जान लौट आई है, लेकिन पूर्व खिलाड़ी कहते हैं कि हॉकी के मैदान से शुभ संकेत आने लगे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह