1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजगर ने लिंग काटा

२७ मई २०१६

टॉयलेट करने जाएं और टॉयलेट के अंदर छुपा अजगर जननांगों पर झपट जाए तो? थाइलैंड के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. अजगर ने उसका लिंग दबोच लिया.

https://p.dw.com/p/1IvPd
तस्वीर: picture-alliance/dpa

थाइलैंड के चाचोएंगसाओ प्रांत में रहने वाले अत्तापोरन बूनमाकचुये अपने आलीशान टॉयलेट में गए. पेंट उतारी और टॉयलेट सीट पर बैठ गए, लेकिन तभी उन्हें ऐसा झटका लगा जिसकी कल्पना शायद टॉयलेट में बैठा कोई भी इंसान नहीं करता. वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट के भीतर छुपे तीन मीटर लंबे अजगर ने अचानक अत्तापोरन पर हमला किया. उनकी चीखें निकल गईं.

चीखें सुनकर पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया. जब लोगों ने अत्तापोरन को छुड़ाने की कोशिश की तब पता चला कि लिंग अजगर दबोचे हुए है. राहत की बात यह रही कि अजगर ने अपनी पकड़ ढीली की और अत्तापोरन को छुड़ाया जा सका.

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर चुटिमा पिंचारॉन के मुताबिक ने इसे अनोखा केस बताया. अब अत्तापोरन की हालत बेहतर है. अजगर के हमले में उनकी मूत्र नलिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचा. डॉक्टर पिंचरॉन के मुताबिक, "अगजर के काटे के घाव गहरे हैं, लिहाजा टांके लगाने पड़े. लेकिन अत्तापोरन को कुछ दिन में छुट्टी मिल जाएगी क्योंकि इनफेक्शन नहीं हुआ है."

लिंग पर झपटा अजगर

अत्तापोरन को बचाने वालों ने बाद में टॉयलेट को तोड़ा और तीन मीटर लंबे अजगर कोबाहर निकाला. रिपोर्टों के मुताबिक अजगर एक छेद से टॉयलेट पिट के अंदर घुसा. उसे पूरी तरह पिट से बाहर निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. थाइलैंड में काफी अजगर पाए जाते हैं. ये जहरीले नहीं होते हैं. बरसात के दिनों में अपने बदन को सूखा रखने के लिए अजगर सूखी जगह खोजते हैं. इसी चक्कर में कभी कभार वह इंसानी घरों तक पहुंच जाते हैं.

अगर आपके आस पास भी सांप वगैरह खूब आते हो, तो अगली बार टॉयलेट शीट में बैठने से पहले फ्लश जरूर चला लें या फिर दूसरा तरीका अपनाकर चेक कर लें.