1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अचानक हैती पहुंचे "बेबी डॉक"

१७ जनवरी २०११

हैती के पूर्व शासक ज्यां क्ला डूवालिए उर्फ बेबी डॉक 25 साल बाद अचानक देश लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि वह भूकंप से पीड़ित देश की मदद करना चाहते हैं. डूवालिए 1986 से फ्रांस में निर्वासित जीवन बिता रहे थे.

https://p.dw.com/p/zyVQ
तस्वीर: AP

यह पहला मौका है, जब हैती से भागने के बाद डूवालिए लौटे हैं. बरसों हैती में सत्ता पर काबिज रहने के बाद लोकप्रिय आंदोलन और अमेरिका के दबाव में वह फ्रांस भाग गए थे और तब से वहीं रह रहे थे. उन्होंने 19 साल की उम्र में सत्ता संभाली थी. कुछ लोगों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भी किया.

डूवालिए ऐसे वक्त में देश लौटे हैं, जब हैती में 28 नवंबर को हुए चुनावों के बाद धांधली के आरोप लग रहे हैं और इसके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. साल भर पहले हैती में आए भूकंप और उसके बाद हैजा फैलने से बताया जाता है कि करीब तीन लाख लोगों की मौत हो गई है.

Archivfoto Jean-Claude Duvalier 1980 Haiti
ज्यां क्ला की पहली शादीतस्वीर: AP

59 साल के हो चुके डूवालिए अपनी मौजूदा फ्रांसीसी पत्नी के साथ पोर्ट ओ प्रिंस के हवाई अड्डे पर एयर फ्रांस के विमान से उतरे. इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं लंबे वक्त से इसका इंतजार कर रहा था. जब मैंने यहां पहला कदम रखा तो मुझे बहुत खुशी हुई.” हवाई अड्डे के बाहर कुछ लोग डूवालिए जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.

हैती में निरंकुश राष्ट्रपति फ्रांकोइस “पापा डॉक” डूवालिए की मौत के बाद 1971 में बेबी डॉक डूवालिए ने 19 साल की उम्र में सत्ता संभाली थी लेकिन उनका शासन भी जबरदस्त विवादों में रहा और उन पर कई मामले चल रहे हैं. हैती लौटने के बाद उन्होंने कहा कि यहां की जनता मुश्किल में है इसलिए वह लौटे हैं. डूवालिए ने कहा, “मैं हैती के पुनर्जन्म में हिस्सेदारी करना चाहता हूं.”

पिता डूवालिए की सत्ता के बाद बेबी डॉक ने हैती की छवि सुधारने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए. उल्टे खुद कई विवादों में घिर गए. उन पर भ्रष्टाचार, राजनीतिक जोर जबरदस्ती और मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले चल रहे हैं. अमेरिका के भारी दबाव में 1986 में वह हैती छोड़ कर फ्रांस भाग गए.

हालांकि उनके खिलाफ कोई गिरफ्तारी का वारंट नहीं है. उनके पास राजनयिक पासपोर्ट है लेकिन उन्हें हैती के गृह मंत्री को अपने बारे में बताना होगा. अब देखना होगा कि हैती में डूवालिए के लौटने पर क्या प्रतिक्रिया होती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें