1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अग्रिम ज़मानत नहीं लेंगे शोएब मलिक

७ अप्रैल २०१०

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से शादी से पहले मुश्किलों में घिरे शोएब मलिक अग्रिम ज़मानत के लिए अर्ज़ी नहीं देंगे. वह कथित पहली पत्नी आयशा सिद्दीक़ी के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने की इच्छा नहीं रखते.

https://p.dw.com/p/Moic
तस्वीर: AP

शोएब की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली आयशा सिद्दीक़ी और शोएब मलिक के बीच विवाद सुलटता नज़र नहीं आ रहा है. वैसे शोएब मलिक के बहनोई इमरान मलिक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सानिया मिर्ज़ा के साथ शोएब की शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रैल को ही होगी. पिछले दिनों में मीडिया में मामला छाने के बाद शोएब के बहनोई इमरान दिल्ली पहुंचे और उन्होंने वकील से सलाह मशविरा किया.

Kricket Waqar Younis
तस्वीर: AP

इमरान मलिक ने मीडिया को बताया, "हम अग्रिम ज़मानत की याचिका दायर नहीं करेंगे. शोएब पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रहा है." इमरान से जब पूछा गया कि बिना लड़की देखे शोएब निकाहनामे पर कैसे हस्ताक्षर कर सकते हैं तो इमरान ने कहा कि अगर शोएब यह ग़लती न करते तो इतना बखेड़ा नहीं खड़ा होता. इमरान ने ज़ोर देकर कहा कि आरोप लगा रही आयशा सिद्दीक़ी को बाहर आना चाहिए और कैमरे के पीछे से लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए.

इमरान मलिक ने साफ़ कर दिया है कि शोएब सिद्दीक़ी परिवार के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने का मन नहीं बना रहे हैं. शोएब मलिक का पासपोर्ट अभी उन्हें वापस नहीं मिला है. सिद्दीक़ी परिवार की ओर से एफ़आईआर दर्ज होने के बाद शोएब का पासपोर्ट पुलिस ने पूछताछ के दौरान ले लिया था. शोएब के वकील का कहना है कि पुलिस से उनकी बात हुई है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पासपोर्ट मिल जाएगा.

पुलिस से पूछताछ के बाद शोएब और सानिया ने मीडिया के सामने आ कर मामला कोर्ट पर छोड़ने की अपील की थी. शोएब का कहना है कि वह भारत छोड़ कर नहीं जा रहे हैं और क्लीन चिट मिलने का इंतज़ार करेंगे. शोएब पर आयशा सिद्दीक़ी ने धोखाधड़ी और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

इस बीच पाकिस्तान उच्चायोग का कहना है कि उन्होंने इस मामले पर भारत सरकार से बातचीत की है और शोएब मलिक को हर तरह से मदद दी जाएगी. पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी भी शोएब आयशा प्रकरण के सिलसिले में भारत आने की बात कह रहे हैं.

उनका कहना है कि आयशा ने उन्हें हर बात बताई है और अगर वे बातें सच हैं तो यह बेहद शर्मनाक बात है. वह भारत आ कर अपने स्तर पर इस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे. ऐसी रिपोर्टें हैं कि हैदराबाद पुलिस ने सिद्दीक़ी परिवार के घर जा कर उनसे पूछताछ की है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार