1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अगले आईपीएल से पार्टियां बंद: बीसीसीआई

१३ मई २०१०

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को आईपीएल के दौरान की गई पार्टियां ले डूबी. भारतीय कप्तान के इस बयान के बाद बीसीसीआई ने भी इस पर रज़ामंदी दिखाई. बोर्ड ने कहा, अगले आईपीएल में ऐसी पार्टी-वार्टी नहीं होंगी.

https://p.dw.com/p/NMZO
तस्वीर: AP

दो साल की चुप्पी के बाद आख़िरकार धोनी ने आईपीएल के भारतीय टीम पर पड़ रहे असर का खुला ज़िक्र कर ही दिया. माही ने आईपीएल के मुक़ाबलों को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया बल्कि मैच के बाद देर रात तक होने वाली पार्टियों और कुछ खिलाड़ियों के रुख़ को जगजाहिर किया.

देश लौटने से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''खिलाड़ियों को अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए, उसे उबरने का मौक़ा देना चाहिए. आईपीएल के दौरान डे-नाइट मैच हुए, उसके बाद पार्टियां और फिर सुबह सुबह फ़्लाइट. इन सभी का शरीर पर असर पड़ता है. लेकिन अगर आप समझदार हैं तो मुझे नहीं लगता कि 45 दिन का क्रिकेट आपको निचोड़ देगा.''

Mahendra Singh Dhoni Cricket Indien
तस्वीर: AP

धोनी ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों इशारों में बता दिया कि टी-20 वर्ल्ड कप खेलने गए कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के दौरान क्या क्या खेल किए. धोनी के बयानों की सौरव गांगुली और कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की है. मैच फ़िक्सिंग में फंस चुके पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन धोनी की इस सफ़ाई को मानने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को लगता है कि देर से सही लेकिन माही ज़ुबान से कड़ुवी सच्चाई निकल रही है.

वैसे पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की बुरी हार के लिए कोच गैरी कर्स्टन ने आईपीएल को ज़िम्मेदार ठहराया था. तब बीसीसीआई और उसके तत्कालीन स्टार ललित मोदी ने कर्स्टन को आड़े हाथों लिया. लेकिन इस बार धोनी के बेबाक बयान ने बोर्ड को बगले झांकने पर मजबूर कर दिया है. धोनी के बयान से बीसीसीआई में अंदरूनी बहस छिड़ गई है. पहले बीसीसीआई ने धोनी के बयान को सिरे से ख़ारिज़ कर दिया.

पार्टियां बंद

Indian Premier League Südafrika
केकेआर कौन से फाइनल में पहुंचा?तस्वीर: AP

लेकिन आईपीएल की वजह से ख़ुद बदनामी झेल रहे बोर्ड को बाद में लगा कि धोनी के ख़िलाफ़ फिलहाल आवाज़ नरम रखनी चाहिए. बुधवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ''धोनी ने एक अच्छा मुद्दा उठाया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने भी कहा है कि अगले सत्र से यह पार्टियां बंद होंगी. खिलाड़ियों को अपने शरीर का ध्यान रखना सीखना होगा.''

हालांकि बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल के करार में ऐसा नहीं कहा गया है कि खिलाड़ियों को मैच के बाद पार्टी में आना ही आना है. लेकिन नाम न बताने की शर्त पर कई खिलाड़ियों ने कहा है कि मैच के बाद पार्टी में आने के लिए उन पर टीम मालिकों का दबाव रहता था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे