1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अक्षय कुमार को देनी पड़ी रिश्वत

१७ जुलाई २०१०

भारत में लोग बॉलीवुड स्टार्स के ऐसे दीवाने हैं कि उनके कहने पर कुछ भी कर जाएंगे. लेकिन सरकारी दफ्तरों के बाबू इन सितारों को भी आम आदमी बना सकते हैं. फिल्म स्टार अक्षय कुमार इस अनुभव से गुजर चुके हैं.

https://p.dw.com/p/ONjD
फिर प्रियदर्शन के साथ अक्षयतस्वीर: AP

अक्षय कुमार को अपना एक काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ी. अपनी फिल्म खट्टा मीठा की प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय दिल्ली आए. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी कार का रजिस्ट्रेशन कराना था, जिसके लिए उन्हें रिश्वत देनी पड़ी. हालांकि उन्होंने कहा कि वह ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगे, क्योंकि वह फंस सकते हैं.

अक्षय की फिल्म खट्टा मीठा भी भारत में फैले भ्रष्टाचार की ही बात करती है. इस फिल्म में वह सड़क बनाने वाले ठेकेदार का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय कहते हैं कि भारत भले ही तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है लेकिन आज भी हमारे देश में अच्छी सड़कें नहीं हैं क्योंकि हमारे सिस्टम में करप्शन रचा बसा हुआ है.

यह फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन की अक्षय के साथ छठी फिल्म है. अक्षय कहते हैं कि यह पहले की फिल्मों से काफी हटकर है. वैसे यह फिल्म पर्दे पर आने से पहले ही कुछ विवादों का शिकार हो चुकी है. इसके एक गाने 'बुलशिट' पर भी बवाल हुआ है. गाने में भ्रष्ट राजनेताओं में पर व्यंग्य किया गया है. अक्षय कहते हैं, “हमें अब तक इस गाने के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा है. हमने किसी नेता या पार्टी का नाम भी नहीं लिया है. हम तो बस करप्शन पर कटाक्ष कर रहे हैं.“

हाल ही में अक्षय ने अस्पताल में भर्ती कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण के साथ एक फोटो खिंचवाई थी. इस फोटो को लेकर भी अक्षय की आलोचना हुई थी कि वह अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए बीमार लक्ष्मण का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस पर एक फिल्म आलोचक ने तो उन्हें ‘जैकऐस' तक कह दिया था.

इस बारे में अक्षय ने कहा कि यह भी पत्रकारिता का हिस्सा है. यह सही है या गलत, आप जानें. मैं तो इस तरह की बातों पर ध्यान ही नहीं देता. जैकऐस अमेरिका में एक टीवी सीरीज रही है जिसमें कुछ लोग मौज मस्ती के लिए बेहद खतरनाक किस्म की हरकतें भी कर गुजरते हैं. इन हरकतों पर आधारित दो फिल्में भी रिलीज हुई हैं.

हालांकि अक्षय अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले. अमिताभ ने इस शब्द के इस्तेमाल के लिए उस फिल्म आलोचक को अपने ट्विटर अकाउंट पर लताड़ लगाई थी. अक्षय ने कहा, "मैं करप्शन जैसे मुद्दों पर अपनी फिल्मों के जरिए बात करना चाहता हूं खट्टा मीठा ऐसी ही कोशिश है." फिल्म 23 जुलाई को रिलीज हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार