1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैमिल्टन ने छेड़ा ट्विटर पर विवाद

८ अक्टूबर २०१२

मैकलैरन के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने ट्विटर पर खासा विवाद छेड़ रखा है. पहले उन्होंने अपनी टीम के जेनसन बटन पर सम्मान न दिखाने के आरोप लगाए, उसपर बुरा मान गए और फिर अपनी गलती भी मानी.

https://p.dw.com/p/16MBK
तस्वीर: Reuters

हैमिल्टन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, "बस अभी देखा, जेनसन बटन ने मुझे फॉलो करना छोड़ दिया है. शर्म की बात है. तीन साल एक टीम में रहने के बाद मैंने सोचा था कि हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं लेकिन साफ है कि वह नहीं करता." हैमिल्टन इस सीजन के बाद मर्सीडिज की टीम में जा रहे हैं. रविवार को जापान के ग्रां प्री में उन्हें बटन ने ही हराया.

दोनों ड्राइवर विश्व चैंपियन रह चुके हैं और मैकलैरन में उनकी बनती भी थी. इससे पहले पिछले महीने हैमिल्टन ने ट्विटर पर अपनी टीम से संबंधित क्वालिफाइंग डाटा को सार्वजनिक कर दिया था. ट्विटर पर उनके करीब एक लाख 20 हजार फॉलोवर हैं. बटन ने उस वक्त कहा था कि हैमिल्टन के रवैये से वे निराश हैं.

लेकिन हैमिल्टन ने अब बटन पर निशाना साधा है. कहते हैं, "अजीब बात यह है कि हम अब भी टीम के सदस्य हैं. लेकिन सब ठीक है. मेरी योजना है कि मैं ब्राजील तक अपनी टीम और फैंस को अपना सबकुछ दूंगा." अगले महीने ब्राजील में ग्रां प्री के बाद हैमिल्टन मर्सीडिज की टीम में शामिल हो जाएंगे.

लेकिन हैमिल्टन को अपनी गलती का अहसास हो गया है. सम्मान और असम्मान के बारे में बात करने के बाद उन्हें पता चला कि बेचारे जेनसन ने उन्हें कभी ट्विटर पर फॉलो ही नहीं किया. "मेरी गलती. मुझे पता चला कि बटन ने कभी मुझे फॉलो ही नहीं किया. उसे दोष मत दो. मुझे ट्विटर पर और आना चाहिए."

हैमिल्टन की जगह टीम में अगले सीजन मेक्सिको के सेरगियो पेरेस ले रहे हैं.

एमजी/एमजे(रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी