1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैदराबाद एयर शो में प्लेन इमारत पर गिरा, दो की मौत

३ मार्च २०१०

बुधवार को हैदराबाद एयर शो के दौरान नौसेना का एक हवाई जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों के मारे जाने की ख़बर है. दुर्घटनाग्रस्त प्लेन रहवासी इलाके में जा गिरा. 4 लोगों के घायल होने के समाचार हैं.

https://p.dw.com/p/MIEf
तस्वीर: AP

हैदराबाद के बेगमपेठ हवाईअड्डे के पास एक रिहाइशी इलाके में तीन मंज़िला इमारत पर यह विमान जा गिरा. इस बिल्डिंग की ऊपरी मंज़िल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. दोनों नौसेना पायलट, कमांडर एस के मौर्या और लेफ्टेनेंट कमांडर राहुल नायर की दुर्घटना में मौत हो गई और बताया जाता है कि एक आम आदमी की भी इस हादसे में मृत्यु हुई है. यह विमान नौसेना का किरन एमके टू प्लेन था जो कि एयर शो के दौरान करतब दिखाने वाली सागर पवन टीम का हिस्सा था.

आज से ही हैदराबाद में नागरिक उड्डयन प्रदर्शनी शुरू हुई जिसमें यह एयर शो हो रहा था. 200 से ज़्यादा भारत की और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस प्रदर्शनी में उपस्थित हैं जिसमें एयरबस, बोईंग जैसी बड़ी कंपनियां भी हैं. यह नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फ़िक्की ने आयोजित की है. जिसमें 17 देशों के 500 से ज़्यादा प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.

Indien Flugzeugabsturz
तस्वीर: AP

इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ साथ कई दूसरे उच्च अधिकारी भी मौजूद थे. नौसेना प्रमुख का कहना है कि प्रदर्शिनी के आख़िरी चरण में ये हादसा हुआ. हालांकि उनका कहना है कि हादसे का कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा. ताज़ा जानकारी के हिसाब से एक इमारत इस प्लेन के गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है. यहां सात लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है. स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इमारत से सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी काफ़ी धुआं इस जगह से निकल रहा है. मौक़े पर दमकल की गाड़ियां पहुंचाई गयी लेकिन यह जगह इतनी संकरी है और इमारतें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं कि एम्बुलेन्स दुर्घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.

रिपोर्टः एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन आभा मोंढे