1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैती में ज़बरदस्त भूकंप

१३ जनवरी २०१०

कैरेबियाई देश हैती में ज़बरदस्त भूकंप आया है जिसमें भारी पैमाने पर तबाही का अंदेशा है. मरने वालों की संख्या के बारे में अभी पक्की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनकी संख्या सैकड़ों से हज़ारों में हो सकती है.

https://p.dw.com/p/LUN3
हर तरफ़ तबाहीतस्वीर: AP

एक अमेरिकी सहायता संगठन के साथ काम करने वाले राहतकर्मी ने बताया कि राजधानी पोर्ट आउ प्रिंस में सरकारी दफ़्तर, होटल और दुकानें भूकंप में ध्वस्त हो गई हैं. उनके नीचे सैंकड़ों या हो सकता है कि हज़ारों लोग दबे हों. फ़ू़ड फ़ॉर पूअर नाम की संस्था के लिए काम करने वाले रशमनी डोमरसेंट ने बताया, "पूरे शहर में तबाही का आलम है. सड़कों पर हज़ारों लोग मौजूद हैं जिन्हें पता नहीं है कि कहां जाना है. मुझे लगता है कि हज़ारों लोग मारे गए हैं."

Port au Prince Haiti Erdbeben Flash-Galerie
तस्वीर: AP

समाचार एजेंसी एएफ़पी के संवाददाता का कहना है कि ज़मीन लगभग एक मिनट तक हिलती रही. 7 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद तीन और झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9, 5.5 और 5.1 मापी गई. पोर्ट आउ प्रिंस में स्थानीय मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ भूकंप में राष्ट्रपति भवन, संसद और मुख्य चर्च के अलावा कई मंत्रालयों की इमारतों को भी बहुत नुक़सान हुआ है.

भूकंप से संचार व्यवस्था ठप हो गई है जिससे राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है. हताहतों की संख्या के बारे में अभी बेहद कम जानकारी मौजूद है लेकिन संयुक्त राष्ट्र में हैती के राजदूत रेमॉन्ड एलसिड जोसेफ़ का कहना है कि बहुत तबाही हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी संवेदनाएं हैती के लोगों के साथ हैं और हैती को जिस मदद की भी ज़रूरत होगी, उसे दी जाएगी. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि वह हैती के लोगों के बारे में बहुत दुखी हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ भूकंप के बाद उसके बहुत से कर्मचारी लापता है. भूकंप के बाद क्षेत्र में सूनामी चेतावनी जारी कर दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़